Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में कांग्रेस को लगा झटका ,कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई गीता कोड़ा

Lok Sabha Elections 2024: झारखंड से काग्रेस पार्टी के लिए बड़ी खबर सामने आई। बता देे कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस की सीनियर लीडर गीता कोड़ा बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने सोमवार 26 फरवरी को को बीजेपी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में उन्होंने भगवा पार्टी का दामन थाम लिया। सांसद गीता कोड़ा ने (BJP) पार्टी ऐसे समय में ज्वाइन की जब लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है।

गीता कोड़ा ने ज्वाइन की बीजेपी

गीता कोड़ा ने बीजेपी ज्वाइन करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा मैं आज बीजेपी में शामिल हो गई। कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति करके देश को संकट में डाल दिया है। पार्टी कहती है कि वो सभी को साथ लेकर चलेगी, लेकिन वो केवल अपने परिवार को साथ लेकर चलती है।

बीजेपी में शामिल होते ही हमलावर हुईं गीता कोड़ा

गीता कोड़ा कहती है कि जिस तरह से लगातार मोदी जी हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं चाहे वो गरीब हो, दलित हो, आदिवासी हो, चाहे वो महिला हो, बुजुर्ग हो। हर किसी के लिए वो काम कर रहे हैं। और यही उनका सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है हम लोगों के लिए। हम लोग जिस समुदाय से आते हैं, वहां अगर कोई भला कर सकता है तो वो आदरणीय मोदी जी ही है। उनका नेतृत्व ही कर सकता है। इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया कि इस गठबंधन को छोड़ा जाए। इनसे हमारे राज्य का भला होना नहीं है, देश का भला होना नहीं है।जो भी भला कर सकते हैं वो मोदी जी (MODI JI) ही कर सकते है।

Read also-Pankaj Udhas Death: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

लोकसभा चुनाव जीतकर बनी सांसद

मिली जानकारी के अनुसार सांसद गीता कोड़ा का पार्टी से मोहभंग हो गया था। वे काफी दिनों से पार्टी में अपनी उपेक्षा को लेकर नाराज चल  रही थी। हालांकि कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया था। बता दे कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनी थी । उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा को हराया था.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *