गणेश चतुर्थी 2024: देशभर में 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आम जनता से लेकर राजनेता तक गणेश उत्सव को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं हैं।
Read Also: कांग्रेस के टिकट दावेदारों का भी खत्म होने वाला है इंतजार, दीपक बाबरिया ने दी ये जानकारी
अपने संदेश में बिरला ने कहा: “श्री गणेश चतुर्थी पर समस्त देशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं। विद्या, बुद्धि एवं समस्त सिद्धियों के प्रदाता, प्रथम देव भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद हर घर-परिवार को प्राप्त हो, शुभ-लाभ के संकल्प सहित हमारा राष्ट्र नित-नई उन्नति के सोपान चढ़े, अष्टविनायक – गौरीनंदन भगवान श्री गणेश से यही प्रार्थना है। ॐ गं गणपतये नमः”