लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला कल 08 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संसद भवन परिसर में संविधान सभा की महिला सदस्यों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
Read Also: महिला अत्याचारों के बढ़ते मामलों पर राष्ट्रपति से जल्द मिलेगी कांग्रेस
इस प्रदर्शनी का आयोजन बजट सत्र के दौरान किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक सांसद, छात्र और आम जनता इस प्रदर्शनी को देख सके । यह प्रदर्शनी संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (PRIDE) और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) द्वारा आयोजित की जा रही है।
इस वर्ष भारत के संविधान के 75 गौरवशाली वर्ष पूरे हुए हैं । इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न देश भर के नागरिक बड़े जोश के साथ मना रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही उन महानुभावों के योगदान को भी स्वीकार करना आवश्यक है जिन्होंने भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Read Also: पीएम मोदी सिलवासा में सौगात देने के बाद सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य संविधान निर्माण में संविधान सभा की 15 महिला सदस्यों की अमूल्य भूमिका को उजागर करते हुए उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है ताकि संविधान निर्माण में अग्रणी इन महिलाओं की विरासत को सँजोते हुए उनके योगदान को उचित मान्यता दी जाए, ताकि भविष्य की पीढ़ियाँ उन्हें कभी न भुलाएँ।