लोकबंधु अस्पताल में आग लगने से एक शख्स की मौत, 200 मरीजों को सुरक्षित निकाला

content="lucknow-city-state,Lucknow hospital fire, Lokbandhu hospital fire, NICU fire incident, hospital fire India, hospital evacuation, fire in women ward, Lucknow news today, Uttar Pradesh fire incident, hospital safety India, NICU safety lapse, fire in government hospital, patients rescued, UP deputy CM hospital, KGMC patient transfer, medical emergency India, hospital disaster management, fire accident news, fire safety alert, hospital fire rescue, Indian health system, लखनऊ अस्पताल में आग, लोकबंधु अस्पताल हादसा, एनआई,Uttar Pradesh news

Lucknow Hospital Fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल में सोमवार रात आग लग गई, जिसके बाद करीब 200 मरीजों को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि आग की वजह से एक शख्स की मौत भी हो गई है। आपको बता दें कि सबसे पहले लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल की दूसरी मंजिल पर धुआं देखा गया। दूसरी मंजिल से धुआं निकलते देख तुरंत मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया गया। करीब 200 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और दूसरे अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर अभिषेक वत्स ने कहा कि यहां 24 मरीजों को लाया गया था, जिनमें से एक की मौत हो गई। फिलहाल मरीजों की हालत स्थिर है।

Read also- सस्ते होंगे SBI के लोन, बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की

उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अभी जो जानकारी में आया है कि दूसरी मंजिल पर धुआं निकलना प्रारंभ हुआ है उसके बाद हमारे चिकित्सकों ने, पैरामेडिकल स्टाफ ने, हमारे चिकित्सा अधीक्षक ने, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने सब लोगों ने मिल करके सारे मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया है। लगभग 200 मरीज थे। सभी को यहां से शिफ्ट कर दिया गया। अब अस्पताल परिसर में कोई भी मरीज नहीं है।

मंगेश कुमार लखनऊ: सीएफओ मंगेश कुमार ने कहा कि 10 से ज्यादा गाड़ियां आईं थी। कुछ लोगों को सीढ़ियों से निकाला, कुछ लोगों को रैंप से निकाला। मेडिकल स्टाफ की मदद लेकर हम लोगों ने ऑक्सीजन लगाकर उन लोगों को बाहर निकाला है। किसी-किसी को जो ज्यादा गंभीर नहीं थी उन्हें गोदी में उठाया। चार-पांच लोगों ने पकड़ कर निकाला है।

Read also- कोलकाता के कालीघाट से CM ममता बोली- लोगों को प्रदर्शन करने का अधिकार…कानून हाथ में न लें

मरीज अभिषेक ने बताया कि वहां ये सुनने में आया था कि आग लगी है। इतना सीरियस नहीं लिया था कि मतलब छोटा-मोटा होगा तो फायर एक्सटेंशन से बुझ जाएगा। उसके बाद जो सिस्टर थी हमारे वार्ड की उन्होंने कहा कि सभी बाहर निकल जाइए मरीजों को लेकर। वरना आपको दिक्कत हो सकती है। आग फैल गई है, बड़ी हो गई है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *