Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी जिले में गुरुवार तड़के एक पिकअप गाड़ी के पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। हादसा बड़झार घाट के पास देर रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। ये घटना उस समय हुआ जब ड्राइवर ने गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया, फिर नतीजतन गाड़ी पलट गई।
कब हुई घटना ?
गौरतलब है कि जान गंवाने वाले लोग जिले के शाहपुरा ब्लॉक में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अम्हाई देवरी गांव गए थे और वहां से लौट रहे थे कि तभी ये हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही डिंडोरी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पीड़ितों की मदद के लिए फौरन घटनास्थल पहुंचे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया।
Read Also: Bihar: समस्तीपुर में बदमाशों ने हथियारों के दम पर डेढ़ करोड़ रुपये की लूटी ज्वेलरी
जीतू पटवारी ने दुख व्यक्त किया
इस दुर्घटना को लेकर एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस हादसे में घायल लोगों के प्रति दुख प्रकट किया है। एमपी ने कहा कि डिंडोरी में एक पिकअप वाहन के पलटने जाने से 14 लोगों के मरने की ख़बर आई है। 14 लोगों के मरने के साथ ही एस हादसे में 21 घायल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रभु से प्रार्थना करता हूं। और साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी आग्रह करता हूं कि वो राहत और उपचार के लिए हर संभव प्रयास करे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
