Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक कारखाने में अमोनिया गैस के रिसाव से कुछ लोग प्रभावित हुए और अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद अधिकारियों ने वहां से मजदूरों को स्थानांतरित कर दिया। अधिकारियों ने बुधवार यानी की आज 9 अप्रैल को ये जानकारी दी। Madhya Pradesh:
Read Also: ट्रंप के टैरिफ का भारत पर असर, 26% शुल्क का क्या होगा प्रभाव?
ये घटना जिले के जावरा कस्बे में मंगलवार 8 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे घटी, जिसके बाद पुलिस, दमकल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिसाव को रोका। एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने कहा कि जावरा कस्बे में पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस अमित कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया, ये अमोनिया गैस का रिसाव था। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत पानी छिड़का, गैस रिसाव को रोका और हालात को नियंत्रण में किया। उन्होंने बिना विस्तार से बताए कहा कि कुछ प्रभावित लोगों को इलाज किया जा रहा है।
Read Also: शिमला में ‘महिलाओं के लिए विशेष टैक्सी सेवा’ शुरू, आम टैक्सी दरों से कम होगा किराया
कारखाने के बगल में एक पुलिस लाइन है। अधिकारी ने बताया कि रात में टहल रहे कुछ पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले गैस रिसाव महसूस किया और वे सबसे पहले मौके पर पहुंचे। त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि गैस रिसाव का तुरंत पता लगा लिया गया और ये कोई बड़ी घटना नहीं थी। उन्होंने बताया कि कारखाने से मजदूरों को तुरंत हटा दिया गया। एसडीएम ने बताया कि दमकल विभाग ने पानी का छिड़काव कर गैस रिसाव पर तुरंत काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल हालात काबू में है।