Madhya Pradesh: एमपी के राजगढ़ के एक गांव में शुक्रवार 24 जनवरी को बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर पर उस समय हमला किया गया जब वो बिलों का बकाया वसूलने गये थे। ये घटना राजगढ़ जिले के कुरावर क्षेत्र के मोयालीकलां गांव में हुई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि किस्मत खान नाम के उपभोक्ता ने पहले तो कर्मचारियों को धमकाया और फिर डंडे से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि कुरावर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read Also: भारतीय बैटर स्मृति मंधाना, विकेटकीपर ऋचा घोष और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को मिली जगह
कुरावर थाना प्रभारी संगीता शर्मा ने बताया कि ये घटना कल 24 जनवरी की है। मोयालीकलां गांव में एक इंजीनियर थे बिजली विभाग वाले जो किस्मत खान नाम का व्यक्ति है। उसके बिजली के कनेक्शन का बकाया राशि लेने के लिए गए थे। जब उन्होंने बकाया राशि मांगी किस्मत खान से तो देने से इनकार कर दिया और इंजीनियर साहब थे और उनके साथ दो-तीन स्टॉफ थे उनके साथ भी गाली-गलौज की और इंजीनियर को लठ से मारा। जिसमें हमने शासकीय कार्य में बाधा डालने और मार पिटाई के संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया है। संभवतः इसकी एक दो दिन में गिरफ्तारी भी हम लोग कर लेंगे। Madhya Pradesh: