Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के डिंडोरी के एक गांव में जमीन के नीचे से आ रही अजीबोगरीब आवाजों ने इलाके के लोगों को चिंता में डाल दिया है। छले कुछ दिनों से मिंगडी गांव में जमीन के नीचे से आ रही आवाजों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। Madhya Pradesh:
Read Also: यमुना सफाई को दिल्ली सरकार ने दी रफ्तार, 45 बिंदुओं पर कार्य योजना तैयार
इससे लोग जहां डरे हुए हैं, वहीं मिंगडी के आसपास के कई गांव के लोग ये जानने के लिए यहां पहुंच रहे हैं कि इस घटना के पीछे क्या कारण हो सकता है। रकारी चंद्र विजय कॉलेज के भूगोल विभाग के एक प्रोफेसर ने बताया कि ये आवाज उन जगहों से आ रही है जहां काली मिट्टी है और बारिश के दौरान ये भूगर्भीय गतिविधि सामान्य नहीं है।
Read Also: Jagannath Rath Yatra: पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई भव्य रथ यात्रा, लाखों श्रद्धालु ले रहे हैं हिस्सा
भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ. जेआर झारिया ने बताया कि लगभग 15 सेकेंड की क्लिपिंग दिखाई है, उसमें आवाज मैंने भी सुनी है। इसके बाद वहां पर स्थानीय प्रतिनिधियों से मोबाइल पर बात कराई, जितनी जानकारी मैं समझ पाया हूं, उसके तहत मिंगड़ी गांव की मिट्टी, काली मिट्टी है और गर्मी के समय में सूख जाती है, उसमें गहरी दरारें आ जाती हैं और बारिश के दौरान ये भूगर्भीय गतिविधि सामान्य नहीं है।