Mahangaee: हमारी सरकार में महंगाई 5 फीसदी से नीचे-अमित शाह

Amit Shah said that inflation is below 5 percent in our government, Amit Shah ne uthaya mahangaee ka mudda, 2047 tak bharat aatamnirbhar desh hoga, 2047 tak bharat viksit desh hoga

Mahangaee: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने महंगाई (Mahangaee) का मुद्दा उठाते बुधवार को कहा कि बीजेपी (Bjp) सरकार ने महंगाई (Mahangaee) को 5 फीसदी से नीचे रखा है, जबकि यूपीए (UPA) सरकार के दौरान महंगाई डबल डिजिट में पहुंच गई थी। अमित शाह ने मुंबई में इंडिया ग्लोबल फोरम के सालाना निवेश शिखर सम्मेलन एनएक्सटी 10 में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था नाजुक थी, महंगाई ज्यादा थी और राजकोषीय घाटा कंट्रोल से बाहर था।

Read Also: Obesity: क्या मोटे लोगों का होता है अलग देश? WHO ने किया विश्लेषण

2004 से अभी तक की महंगाई

बता दें कि आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि बीजेपी (Bjp) अपने 10 साल के कार्यकाल और अगले 25 साल के रोडमैप के साथ चुनाव (Election) में उतर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि 2004 से 2014 की एवरेज महंगाई (Mahangaee) 8.2 थी, 2010,11 और 13 में वो डबल डिजिट पर थी और अब क्या है? मैं आज बताना चाहता हूं मित्रों कि आज हम 5 फीसदी से नीचे लगातार मेनटेन कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (Bjp) की सरकार ने बैंको को सुधारा, हमने फॉरेक्स मिसमैनेजमेंट को सुधारा और इसके बाद एक अलग प्रकार की राजनीति की शुरुआत हुई।

Read Also: IND vs ENG: राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट से पहले धर्मशाला की पिच का लिया जायजा

2047 तक भारत आत्मनिर्भर देश होगा

2047 को भारत (India) पूर्ण विकसित देश होगा, भारत (India) आत्मनिर्भर देश होगा और भारत टॉप थ्री इकोनॉमी में शुमार होगा। इस लक्ष्य को हम जरूर सिद्ध करेंगे उसका मुझे विश्वास है। इसका रोडमैप भी तैयार किया है। हमारे पास 10 साल का परफॉर्मेंस है और 25 साल का रोडमैप भी हमारे पास है। ये दोनों लेकर हम इस चुनाव (Election) में बहुत उत्साह के साथ नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में जा रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *