Maharashtra Assembly Election: CCTV के जरिए की जा रही मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग

Maharashtra Assembly Election: Monitoring of voting process being done through CCTV, dehradun-city--election,Kedarnath by-election, CCTV cameras, transparent voting, Uttarakhand, Assembly elections, BJP candidate Asha Nautiyal, Congress candidate Manoj Rawat,,uttarakhand news, #Election2024, #maharashtra, #MaharashtraElection2024, #MaharashtraPolitics, #politics, #PoliticalNews, #Congress, #CongressParty

Maharashtra Assembly Election: झारखंड में बुधवार को दूसरे फेज की वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग सीसीटीवी वेबकास्टिंग के जरिए मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहा है। चुनाव आयोग ने 38 विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। सार्वजनिक गतिविधि पर नजर रखने के लिए बूथ के अंदर और बाहर दो कैमरे लगाए गए हैं।

Read Also: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में छाया घना कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

झारखंड की 81 विधानासभा सीटें पर ये दूसरे फेज की वोटिंग है। एसटी उम्मीदवारों के लिए 28 और एससी के लिए नौ सीटें आरक्षित हैं। 2019 के चुनाव में एससी सीटों में से जेएमएम ने दो, बीजेपी ने छह और आरजेडी ने एक सीट जीती थी। एसटी आरक्षित सीटों में जेएमएम 19, कांग्रेस छह, बीजेपी दो और जेवीएम (पी) एक सीट पर विजयी रही थी।

Read Also: मणिपुर के कुछ हिस्सों में अफस्पा को फिर से लागू करने के विरोध में इंफाल में रैली निकाली गई

इस बार, बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सहयोगी आजसू ने 10, जेडीयू ने दो और लोक जनशक्ति (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है। इंडिया ब्लॉक में, जेएमएम ने 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 30, आरजेडी ने छह और सीपीआई (एमएल) ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। 2019 के विधानसभा चुनावों में जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं। वहीं, बीजेपी ने 25 सीटों पर कब्जा किया था। जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन ने 47 सीटों के साथ राज्य में सरकार बनाई थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *