बीएमसी ने 2025-26 के लिए 74 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट किया पेश

Maharashtra: BMC presented a budget of more than Rs 74 thousand crore for 2025-26, bmc budget 2025, bmc budget amount, bmc budget vs state budget, mumbai news, bmc budget comparision with states budget, bmc budget, bmc budget 2025 pdf, Mumbai News, BMC Budget, Mumbai

Maharashtra: देश के सबसे अमीर नगर निकाय माने जाने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 74,427 करोड़ रुपये का अपना बजट पेश किया। नगर निकाय के लिए राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासक- बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी के समक्ष यहां बीएमसी मुख्यालय में अतिरिक्त नगर आयुक्तों ने बजट प्रस्तुत किया।

Read Also: PM मोदी ने ‘ग्रैमी’ जीतने पर भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन को दी बधाई

नगर निकाय का कार्यकाल सात मार्च 2022 को समाप्त होने के बाद से यह एक प्रशासक के अधीन है। दस्तावेज में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट अनुमान 74427.41 करोड़ रुपये प्रस्तावित है, जो 2024-25 के बजट अनुमान यानी 65180.79 करोड़ रुपये से 14.19 प्रतिशत अधिक है। सामान्य रूप से नगर निगम आयुक्त स्थायी समिति के समक्ष बजट प्रस्तुत करते हैं, लेकिन यह तीसरा वर्ष है जब बजट प्रशासन के समक्ष पेश किया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *