Sports News: महिला अंडर-19 विश्व कप जीतकर देर रात बेंगलुरू पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। एयरपोर्ट पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। जूनियर टीम ने रविवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में सफलतापूर्वक अपना विश्व खिताब बचाकर इतिहास रच दिया था।
Read Also: बीएमसी ने 2025-26 के लिए 74 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट किया पेश
टीम की कप्तान निकी प्रसाद ने विश्व कप में अपनी टीम की कामयाबी का राज बताया। उन्होंने कहा कि मुख्य आइडिया यही था कि शांत रहकर बेहतर खेल दिखाते रहना है। भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने रविवार को कुआलालंपुर में फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार दूसरा अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता। टीम की उप-कप्तान सानिका चालके ने पीटीआई वीडियोज से बातचीत में कहा कि विश्व कप जीतना एक सपना था और ये सच हो गया है।