डोंबिवली में जर्जर इमारत गिरने से दो लोगों की मौत

Maharashtra News- महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली पूर्व में शुक्रवार को एक चार मंजिला आवासीय इमारत के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि एक महिला को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया।

बिल्डिंग को पहले ही खतरनाक और जर्जर घोषित किया जा चुका था। उन्होंने कहा कि कल्याण डोंबिवली नगर निगम सीमा के आयरे गांव में स्थित इमारत ‘आदिनारायण भुवन’ में 44 मकान थे और संरचना का कुछ हिस्सा डूबने के बाद गुरुवार से इसमें रहने वालों को निकाला जा रहा था

अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर इमारत ढह गई और खोज और बचाव दल ने रात करीब आठ बजे मलबे से 55 साल के सुनील बिरजा लोदया का शव निकाला।

Read also- पायलटों की थकान को कम करने में मदद के लिए हुआ रोस्टरिंग सिस्टम में बदलाव

टीएमसी आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि रात नौ बजकर 15 मिनट पर 54 साल की दीप्ति सुनील लोदाया को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बाद में मलबे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। इनकी पहचान 70 साल के अरविंद भटकर के रूप में हुई। एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका के चलते बचाव अभियान जारी है।

घटनास्थल पर नगर निकाय के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वार्ड में 40 इमारतें थीं जिन्हें खतरनाक घोषित किया गया था जबकि केडीएमसी की सीमा के तहत विभिन्न श्रेणियों में ऐसी 602 इमारतें हैं, ऐसी इमारतों पर नगर निकाय की कार्रवाई पर एक सवाल के जवाब में दांगडे ने कहा कि अभी घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान चलाना प्राथमिकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *