Bandra Terminus Stampede News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने समय यात्रियों की भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। ये वाकया बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ। इस भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 8 घायलों की हालत स्थिर है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये घटना बांद्रा टर्मिनल के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सुबह पांच बजकर 56 मिनट पर हुई।
Read also –अगर हम सत्ता में आए तो पश्चिम बंगाल से घुसपैठ रोक देंगे- Amit Shah
पश्चिम रेलवे सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने कहा कि आज सुुबह बांद्रा टर्मिनल में 22921 बांद्रा गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस जिसका शेड्यूल डिपार्चर 5:15 मिनट था।इस ट्रेन को जब 2:44 मिनट पर प्लेटफॉर्म पे यॉड से प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा था उस समय प्लेटफॉर्म पर आने के और ट्रेन खड़ी होने के पहले ही कुछ यात्रियों ने चलती हुई हालत में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। जिससे दो यात्रियों को चोट आ गई और इन दोनों यात्रियों को रेलवे प्रशासन ने एंबुलेंस की व्यवस्था से तुरंत भाभा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, जहां इनका उपचार हो रहा है।
Read also- दिवाली पर दिल्ली के बाजारों में लौटी रौनक, बम की धमकियों और रोहिणी ब्लास्ट के बाद सुरक्षा के सख्त इंतजाम
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी। सभी घायलों को भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गई है।