नीति आयोग की बैठक से ममता, भगवंतमान का किनारा….

Bengal news,नीति आयोग की बैठक से ममता, भगवंतमान का किनारा..........

Bengal news:(आकाश शर्मा) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही हैं नीति आयोग की बैठक भी विरोध की सूली पर चढ़ गई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल नही होने का फैसला किया।

केंद्र पर ममता का आरोप बोलने नही दिया जाता..

ममता और भाजपा की केंद्र सरकार की तनातनी किस से छिपी हैं । ममता ओर केंद्र की लगभग हर मुद्दो पर तकरार होती हैं। लेकिन अब ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक का विरोध किया हैं । यह आरोप भी लगाया ओर कहा कि बैठको में केवल घंटो- घंटो तक बैठाया जाता हैं । राज्यो की कोई भी परेशानियो को नहीं सुना जाता हैं । केवल पीएम मोदी का भाषण ही सुनना पड़ता हैं । इसलिए मैं बैठक में नही जांऊगी ।

केंद्र का गेर भाजपाई शासित राज्यो से सौतेला व्यवहार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पंजाब सरकार की जन कल्याण की योजना में रोड़ा बनती हैं । नीति आयोग की बैठक में हम तब तक नही जाएंगे जब तक केंद्र हमारे ग्रामीण विकास योजना के 36000 करोड़ रुपऐ दें । मैं केवल फोटो खिचवांने नही जाऊंगा।

Read also –तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने आदिवासियों को पोडू भूमि वितरण की घोषणा की

क्यों खास है यह नीति आयोग की बैठक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 28 मई 2023 को नीति आयोग होगी । जिसमें 2047 तक राष्ट्र को विकसित बनाने पर चर्चा होगी। जिसमे राज्यो के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया हैं।  Bengal news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *