मणिशंकर अय्यर का पूर्व PM पर निशाना, पीवी नरसिम्हा राव को बताया ‘BJP का पहला प्रधानमंत्री’

Mani Shankar Aiyar- कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव ‘‘साम्प्रदायिक’’ सोच वाले व्यक्ति थे। अय्यर ने राव को देश में ‘बीजेपी का पहला प्रधानमंत्री’ बताया। अय्यर की आत्मकथा ‘मेमोयर्स ऑफ अ मैवरिक – द फर्स्ट फिफ्टी ईयर्स (1941-1991)  सोमवार को बाजार में आई थी।

पाकिस्तान के साथ वार्ता बहाल करने की पैरवी करते हुए कहा कि जब पड़ोसी देश की बात आती है तो ‘‘हमारे पास उनके खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस होता है लेकिन हमारे पास उनके साथ बैठने और किसी पाकिस्तानी से बात करने की हिम्मत नहीं होती है, किताब के विमोचन के मौके पर की टिप्पणियों में अय्यर ने कहा कि उन्हें अहसास हो गया था कि पी वी नरसिंह राव ‘‘कितने साम्प्रदायिक और हिंदूवादी थे।अय्यर ने अपनी ‘राम-रहीम’ यात्रा के संदर्भ में कहा, ‘‘नरसिंह राव ने मुझे बताया कि उन्हें मेरी यात्रा से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वो धर्मनिरपेक्षता की मेरी परिभाषा से असहमत थे।

Read also-‘चंद्रयान-3’ की कामयाबी से Defense, Aeronautical Stocks के शेयरों में तेजी जारी

मैंने कहा था कि धर्मनिरपेक्षता की मेरी परिभाषा में क्या गलत है। उन्होंने कहा, मणि ऐसा लगता है कि आप नहीं समझते कि ये एक हिंदू राष्ट्र है। मैं अपनी कुर्सी पर बैठ गया और कहा कि बीजेपी भी यही कहती है।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं थे बल्कि ‘‘राव बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री’’ थे

क्या था पूरा बयान-

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि नरसिम्हा राव ने मुझसे कहा कि उन्हें मेरी यात्रा पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वो धर्मनिरपेक्षता की मेरी परिभाषा से असहमत थे। मैंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता की मेरी परिभाषा में क्या गलत है। उन्होंने कहा कि मणि तुम यह नहीं समझते कि ये एक हिंदू देश है। मैं अपनी कुर्सी पर बैठ गया और कहा कि ये वही है जो बीजेपी कहती है। बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं थे, बल्कि ‘राव बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री’ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *