प्लीज मुझे मेरा हक लौटा दो ,आलोक मौर्य ने की ज्योति मौर्य से मार्मिक अपील

(अजय पाल) –उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनो एसडीएम ज्योति मौर्य व उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद आजकल सुर्खियों में बना हुआ है।आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है अब हाल में ज्योति मौर्य व आलोक के बीच विवाद का मामला कोर्ट में पहुंचा।जिस पर आज सुनवाई हुई ज्योति के पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी से भावुक अपील की।आलोक ने की भावुक अपील –आलोक कहते है पती पत्नी के बीच झगडे का असर बच्चों पर पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति मौर्य बच्चों को आलोक मौर्य से नहीं मिलने देती है इसी क्रम में आलोक मौर्य ने ज्योति से अपील की – प्लीज मुझे मेरा हक लौटा दो।

Read also – पश्चिम बंगाल के 5 जिलों में आज हो रहा है पंचायत चुनाव के लिए हो रहा है पुनर्मतदान

जानिए क्यों छाया सुर्खियों में ज्योति मौर्य व आलोक मौर्य विवाद- उत्तर प्रदेश के पति-पत्नी और  का विवाद  फिलहाल  थमने का नाम नहीं ले रहा है । चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आलोक मौर्य ने एसडीएम पत्नी पर आलोक दुबे के साथ अफेयर का आरोप लगाया । वहीं  ज्योति मौर्य ने भी  आलोक मौर्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए ।

‘पत्नी को समझता था दोस्त’- आलोक मौर्य ने बताया कि वह ज्योति मौर्य को वह पत्नी कम दोस्त ज्यादा समझते थे। अब उन्हें बच्चों के लिए दुख हो रहा है क्योकि पत्नी के विवाद में बच्चे  पिस रहे है।  आलोक आगे बताते है मुझे मेरे बच्चे चाहिए में बच्चों के लिए समझौता करने  के लिए तैयार हूं।

सारे झगड़े की जड़ मनीष दुबे –आलोक मौर्य ने मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगाया और विवाद की जड़ मनीष दुबे को  बता दिया। आलोक बताते है मनीष ने इससे से पहले कई घर बर्बाद किए है। उन्होंने कहा अगर होमगार्ड कमांडेंट जैसे बड़े पद पर बैठे लोग इस तरह की हरकत करेंगे तो फिर देश और समाज किस तरफ जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *