Lok Sabha : संसद में हंगामा जारी,ओम बिरला ने दिया बड़ा संदेश

(प्रदीप कुमार )- Lok Sabha- संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही संसद में हंगामा जारी है। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है।लोकसभा में हंगामे से नाराज़ स्पीकर ओम बिरला ने आज संसद की कार्यवाही से दूरी बनाकर बड़ा मैसेज दिया हैलोकसभा में लगातार हंगामे के चलते कामकाज बाधित है। सदन में बने लगातार गतिरोध के चलते अब स्पीकर ओम बिरला ने गहरी नाराज़गी जता दी है।दरअसल लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर लगातार हो रहे हंगामे और कामकाज बाधित होने से के बाद आज स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही का संचालन नहीं किया… Lok Sabha
इतना ही नहीं स्पीकर ओम बिरला ने पक्ष-विपक्ष के सांसदों को चेतावनी दी है कि जब तक सांसद सदन की मान-मर्यादा के अनुरूप व्यवहार नहीं करेंगे तो वे सदन का संचालन नही करेंगे।संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी है। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है।ख़बर है कि लोकसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें इसके बारे में बता भी दिया है। जानकारी के मुताबिक स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि सदन की गरिमा उनके लिए सर्वोच्च है और सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सर्विस विधेयक पेश किये जाने के दौरान विपक्षी सांसदों के शोर-शराबे पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा था कि,पूरा देश देख रहा है, आप संसद में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जो उचित नहीं है।इससे पहले लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर जारी गतिरोध आज बुधवार को भी जारी रहा और विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Read also – Ghaziabad News-सोसाइटी में डंडा लेकर चलती है, बुजुर्ग को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल

संसद में हंगामे से नाराज स्पीकर ओम बिरला ने आज सदन की कार्रवाही में हिस्सा नहीं लिया।आज सुबह 11 बजे सदन की बैठक शुरू होने पर कार्यवाही पीठासीन सभापति मिथुन रेड्डी ने संचालित की। रेड्डी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया हंगामा शुरू हो गया और सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।वहीं दोपहर बाद 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पीठासीन सभापति किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी सदन को चलाते नजर आएं।हालांकि सदन में हंगामा बरकरार रहा इसके चलते लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल पर चर्चा शुरू नहीं हो पाई
सदन के बाहर कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि इस बिल पर सदन में चर्चा हो इसलिए सत्ता पक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई।बहरहाल संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है और लोकसभा में बने गतिरोध को लेकर स्पीकर ओम बिरला नाराज़ हैं।सूत्रों के मुताबिक, लोक सभा अध्यक्ष ने सांसदों के व्यवहार को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं से अपनी नाराजगी जता दी है और इसे ज़ाहिर करने के लिए ही ओम बिरला आज सदन में नहीं आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *