Manoj Sinha- जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पुराने अच्छे दिन लौट आए हैं और हिंसा और आतंकवाद का युग खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि अब ये सामूहिक जिम्मेदारी है कि शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे।
मनोज सिन्हा ने सिन्हा ने श्रीनगर में ‘इंडियन माइनोरिटी फाउंडेशन’ की तरफ से आयोजित “सूफीवाद और कश्मीरियत: शांति और सद्भाव का एक उदाहरण” विषय पर आयोजित सद्भावना सम्मेलन में कहा कि कश्मीर सूफीवाद और सांप्रदायिक सद्भाव की भूमि रही है, जहां सदियों से सद्भावना और भाईचारे की भावना फलती-फूलती रही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की सह-अस्तित्व की विरासत भी सदियों पुरानी है, लेकिन पिछले कुछ दशकों में यह आतंकवाद से त्रस्त हो गया, लेकिन अब कश्मीर बदल रहा है।..Manoj Sinha
Read also-‘चुनावी बॉन्ड’ योजना संबंधी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 31 अक्टूबर से सुनवाई शुरू होगी
सम्मेलन में विद्वानों, शिक्षाविदों, छात्रों, व्यापारियों, व्यापार और पर्यटन संघों , किसान संघों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। सिन्हा ने कहा कि पिछले चार साल के दौरान घाटी में विकास के नए रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिली है।
उप-राज्यपाल ने कहा कि कश्मीर में हाल के साल में बड़ा बदलाव आया है। उन्होने कहा कि पाकिस्तान ने घाटी में शांति भंग करने की असफल कोशिश की लेकिन जम्मू कश्मीर के नागरिकों के योगदान से अब कश्मीर में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्र शांति के बिना विकसित और समृद्ध नहीं हो सकता।
Source -PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
