Mausam: गर्मी ने मचाया हाहाकार, तापमान 47 डिग्री पार, रेड अलर्ट जारी

Mausam: Heat creates havoc, temperature crosses 47 degrees, red alert issued, Weather in lucknow, weather in uttar pradesh, Lucknow News in Hindi, Latest Lucknow News in Hindi, Lucknow Hindi Samachar, #WeatherUpdate, #weather, #IMD, #summer, #UttarPradesh, #lucknow, #LatestNews, #temperature, #heatwave, #heatstroke, #heat, #rain-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Temperature: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में दिन और रात दोनों ही इतनी गर्मी है कि लोगों का बुरा हाल होता जा रहा है। रविवार 26 मई की तपती दोपहरी में गर्म हवा के थपेड़ों ने सड़कों पर चलना मुश्किल बना दिया है। रात के समय वातावरण की गर्मी बहुत बुरी है। हालाँकि, मौसम विभाग सोमवार यानी की आज 27 मई को भी इसी तरह के मौसम के आसार दिख रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार 28 मई से कुछ राहत मिल सकती है। Mausam

Read Also: ‘Remal’ Cyclone: पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में ‘रेमल’ चक्रवात ने दी दस्तक, मची तबाही

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में रविवार को सबसे अधिक 43.5 डिग्री तापमान रहा। रात भी इस अवधि में दूसरी सबसे गर्म रही, 31.1 डिग्री सेल्सियस तक। 18 मई को लखनऊ में दिन का पारा 44.2 डिग्री था। पश्चिमी मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पछुआ हवा ने लू की स्थिति पैदा की है। लखनऊ में अभी तक एक दिन भी गर्मी नहीं हुई है। लू हो सकता है अगर पारा कुछ चढ़ता है।

Read Also: Rajkot: राजकोट हादसे का पूरे गुजरात में असर, सूरत के 5 गेमिंग जोन सील

आज दिन का तापमान 43 डिग्री और रात का 31 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है, मौसम विभाग ने बताया। रात के गर्म होने की भी चेतावनी दी गई है। एक जून तक मौसम विभाग ने जारी किए पूर्वानुमानों के अनुसार, 30 जून के आसपास बादल छाने की संभावना है। लेकिन तापमान में सिर्फ एक डिग्री की गिरावट हो सकती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *