(देवेश कुमार): देश में सितम्बर 2023 में होने जा रहे जी 20 समिट को लेकर एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में दिल्ली में तैयारियों को लेकर बैठक हुई है। बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली पुलिस कमिश्नर समेत कैबिनेट मंत्री और सीनियर अधिकारी मौजूद रहे बैठक के बाद दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि बड़ी बात है जी 20 होस्ट करने का मौका मिला।
भारत में अगले साल जी-20 समिट होने जा रहा है। यह देश के लिए गौरव की बात है कि सितंबर 2023 में जी-20 समिट भारत में होगा। 2023 में जी-20 की अध्यक्षता भारत करेगा। ऐसे में सभी राज्य अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। दिल्ली देश की राजधानी हैं, तो ऐसे में सबसे ज्यादा फोकस दिल्ली पर ही होगा। जी 20 की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। राजधानी दिल्ली में जी-20 को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई।
बैठक में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत राजकुमार आनंद दिल्ली पुलिस कमिश्नर समेत कई सीनियर ऑफिसर शामिल रहे। बैठक में जी 20 को लेकर चल रहे कार्य योजना पर समीक्षा की गई। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत के लिए बड़ी बात है कि हमें जी-20 आयोजित करने का अवसर मिला है। और दिल्ली के लिए यह और भी बड़ी बात है कि दिल्ली सरकार पर मेहमानों की मेजबानी करने की जिम्मेदारी है।
देश में जी 20 सितम्बर 2023 में होगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते जी 20 समिट को लेकर एक मीटिंग की थी। उस मीटिंग में सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए सभी अपनी तरफ से पूरी मेहनत करें। ऐसे में तैयारियों को लेकर विनय कुमार सक्सेना की अगस्त में अहम बैठक हुई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं, हमें यह सुनिश्चित करना है कि मेहमान अच्छा महसूस करें और उन्हें बेहतरीन सुविधाएं मिलें।
Read also: मेघालय में BJP हुई और मजबूत, 4 विधायकों को पार्टी में शामिल कराया
जी-20 को लेकर देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली के पास अहम जिम्मेदारी है, ऐसे में राजधानी दिल्ली के पास एक मौका भी है कि दिल्ली की समृद्ध, संस्कृति और विरासत को दर्शाया जा सके। साथ ही दिल्ली के प्रमुख बाजारों का भी सौंदर्यकरण किया जाए, जिससे कि विश्व में एक अपनी अलग छाप छोड़ सके। वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जी-20 में लाखों मेहमान का स्वागत पूरी दिल्ली पूरे उत्सवी मिजाज से करेगी।
गौरतलब है कि भारत ने एक दिसंबर को जी20 अध्यक्षता को ग्रहण किया था। अगले साल होने वाले इस मेगा इवेंट को लेकर हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। जी 20 के द्वारा भारत के पास एक मौका भी है कि विश्व में एक अपनी अलग छाप छोड़ सके और इसको स्मरणीय बनाया जा सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
