(साहिल भांबरी): मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने ममता बनर्जी की टीएमसी को बड़ा झटका दिया है। भाजपा ने मेघालय के चार विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है। जिसमें एक टीएमसी का विधायक भी शामिल है। बुधवार के दिन चारों विधायकों ने दिल्ली स्थित भाजपा दफ्तर में पार्टी का दामन थामा।
मेघालय में भाजपा और मजबूत हो गई है। राज्य के चार विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा में शामिल होने वालों में एनपीपी के दो, टीएमसी का एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। चारों विधायकों ने दिल्ली स्थित भाजपा दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और संबित पात्रा की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन की। चारो के नाम बेनेडिक मारक, हिमालय मुक्तान, फेरलिन संगमा, सैमुअल संगमा है।
Read also: दिल्ली स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने ठगी गिरोह का किया भंडाफोड़
मेघालय में बीजेपी में चारों विधायकों के शामिल होने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर मेघालय के ये 4 विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में एनपीपी के 2 विधायक फेरलिन संगमा और बेनेडिक मारक हैं। जबकि टीएमसी के एच एम शांगप्लियांग और निर्दलीय विधायक सैमुअल एम संगमा शामिल हैं। असम सीएम बोले बीजेपी के 4 विधायकों के जुड़ने से असम में भाजपा और ज्यादा मजबूत होगी। CM ने कहा कि केवल बीजेपी का मुख्यमंत्री ही लोगों का कल्याण और पूर्वोत्तर के इस राज्य की प्रगति सुनिश्चित कर सकता है।