#Melodi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में आयोजित G7 में भाग लेकर वापस लौट आए हैं। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद इटली में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। G7 सम्मलेन में प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता की। जी7 शिखर सम्मेलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की जमकर चर्चा हो रही है। साथ ही दोनों की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read Also: मां ने करा दी सबसे छोटे बेटे की शादी, बड़े भाई हो गए नाराज, गुस्से में अपने ही भाई की ले ली जान..
इटली की प्रधानमंत्री ने इंस्टाग्राम पर पहली बार G7 में आए किसी नेता के साथ वीडियो शेयर किया है। इससे पहले नेताओं के साथ बस फोटो शेयर किए हैं। वीडियो में दोनों देशों के प्रधानमंत्री हंसते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में मेलोनी कहती हैं, “सबको मेलोडी टीम से नमस्कार..।”’ वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी हंसते हुए दिख रहे हैं।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब इटली पहुंचे तब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने उनका स्वागत किया। गुरुवार (13 जून) देर रात प्रधानमंत्री मोदी जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीका, भूमध्यसागरीय क्षेत्र, ऊर्जा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर केंद्रित कृत्रिम मेधा पर एक सत्र में भाग लिया।
Read Also: गर्मी का कहर बरकरार, न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस
दरअसल, इस बार का G7 की अध्यक्षता की बागगडोर इटली को मिली थी। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं। इटली इस बार जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी और अध्यक्षता कर रहा है। भारत के अलावा इटली ने भी शिखर सम्मेलन में 11 विकासशील देशों (अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र) के नेताओं को आमंत्रित किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter