नई दिल्ली(विश्वजीत झा): उच्च शिक्षा के लिए “मेरिट कम मीन्स लिंक्ड फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम” सहायता योजना के तहत 6820 विद्यार्थियों 48.14 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन छात्रों को सहायता राशि के चेक सौंपे। इस योजना के तहत पिछले 3 सालों में 13 हजार छात्रों को कुल 87 करोड़ रुपए की सहायता दी चुकी है।
आर्थिक अभाव के कारण कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाए इसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 2017-18 में “मेरिट कम मीन्स लिंक्ड फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम” नामक एक नई योजना तैयार की।
इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सहायता देनी है ताकि उनकी भी गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा तक पहुँच हो।
मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी विजय कुमार देव, उच्च शिक्षा सचिव, उच्च शिक्षा निदेशक भी मौजूद रहे।
दिल्ली सरकार के फ़ीस सहायता योजना के तहत पहली कैटगरी में राशनकार्ड धारक परिवारों के बच्चों को स्नातक में 60% अंक लाने पर 100% फाइनेंसियल असिस्टेंस, दूसरी कैटगरी में वो छात्र शामिल है जिनकी परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रूपये से कम है।
बिना किसी दुष्प्रभाव के लोगों को रोगमुक्त कर रही होम्योपैथी- सत्येंद्र जैन
इन छात्रों को स्नातक में 60% अंक लाने पर 50% फाइनेंसियल असिस्टेंस और तीसरी कैटोगरी में उन छात्रों को शामिल किया गया है जिनकी परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से ज्यादा और 6 लाख से कम है।
इस कैटोगरी में स्नातक में 60% अंक लाने वाले छात्रों को 25% की आर्थिक सहायता दी जाती है। दिल्ली सरकार ने इस योजना के तहत 2018-19 में 2429 छात्रों को 14.16 करोड़ रूपये, 2019-20 में 3760 छात्रों को 24 करोड़ व 2020-21 में 6820 छात्रों को 48.14 करोड़ रुपयों की आर्थिक सहायता दी गई।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस स्कीम के शुरूआती साल में लगभग 2500 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिला था।
और इसके लिए 14 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया था लेकीन ये बेहद ख़ुशी की बात है की इस साल 6820 विद्यार्थियों को इस स्कीम से लाभ मिल रहा है। इस साल इस योजना के लिए बजट बढ़ाकर 48 करोड़ हो गया है।
मनीष सिसोदिया ने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि जब समाज और सरकार की ओर से आपकी शिक्षा के लिए ऐसा कदम उठाया जा रहा है तो आप सभी की ये जिम्मेदारी है कि आप एक देशभक्त नागरिक के रूप में एक अच्छा बिजनेसमैन, एक अच्छा अफसर, एक अच्छा शिक्षक बनकर देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाए।
पूरी क्षमता से शुरू हुआ दिल्ली का पहला स्मॉग टावर
इसकी शुरुआत “देश का मेंटर’ बनकर करे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले उन बच्चों की मदद करे जिनमे प्रतिभा तो है लेकिन अपनी प्रतिभा को दिशा देने के लिए गाइडेंस की जरुरत है।
एक मेंटर के रूप में आज से 5-5 बच्चों की हैण्ड होल्डिंग कर देश के भविष्य को सँवारने का काम करे। अपने अनुभवों को, अपनी नॉलेज को उनके साथ साझा करे।
उन्होंने कहा कि 9-12 के बच्चों के पास सपने तो है लेकिन उसे ये स्पष्टता नहीं है कि उसे अपने करियर के रूप में किस क्षेत्र में जाना है।
उन बच्चों में अपने करियर व उच्च शिक्षा के लिए स्पष्टता लाने में बड़े भाई-बहन के रूप में उनकी मदद करे। फ़ोन पर उनकी मेंटरिंग करे उन्हें गाइडेंस दे। यहीं से असली राष्ट्र निर्माण होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
