गुरुग्राम (गु्लशन ग्रोवर की रिपोर्ट)– पांच महीने बाद 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो एवं रैपिड मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है दिन भर सभी स्टेशनों पर कर्मचारी साफ सफाई में जुटे रहे साथ ही शारीरिक दूरी के हिसाब से यात्री खड़े हो इसके लिए घेरा बनाने में लगे रहे सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है ।
गुरुग्राम जिला उपायुक्त अमित खत्री ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में डीएमआरसी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मेट्रो संचालन से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने डीएमआरसी अधिकारियों से पूछा कि इस मामले में जिला प्रशासन किस प्रकार से उनका सहयोग कर सकता है। वहीं उपायुक्त ने कहा कि गुरुग्राम क्षेत्र में डीएमआरसी के पांच मेट्रो स्टेशन पड़ते हैं। इन सभी पर एक एक सुपरवाइजर अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे और मेट्रो स्टेशनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सुपरवाइजर अधिकारी डीएमआरसी के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे।
मेट्रो रेल संचालन बेहतर ढंग से हो सके इसमें वह सहायता करेंगे इसके अलावा एक नोडल अधिकारी भी लगाया जाएगा यात्रियों की भीड़ एक स्थान पर इकट्ठे न हो इसलिए भीड़ को अलग-अलग स्तर पर विभाजित करने की योजना डीएमआरसी को करनी होगी।
क्या होंगे बदलाव ?
स्टेशनों पर जैसे ही यात्री पहुंचेंगे सबसे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जाएगी फिर उनके सामानों को सेनेटाइज़ किया जाएगा। सामानों को सैनिटाइज करने के दौरान यात्री अपने हाथों को सैनिटाइज करेंगे। इसके बाद सामान लेकर वह सुरक्षा जांच के लिए जाएंगे जांच के बाद आगे प्लेटफार्म पर जाएंगे। प्लेटफार्म पर बनाए गए घेरे में ही यात्री खड़ा हो सकेंगे। यही नहीं जैसे ही स्टेशन पहुंचेंगे गेट पर भी शारीरिक दूरी के हिसाब से खड़े होंगे और जिस जगह पर सीआईएसएफ के जवान यात्रियों एवं उनके सामानों की जांच करते हैं वहां पर भीड़ ने रहे इसके लिए गेट से हिसाब से ही आगे यात्रियों को जाने दिया जाएगा ।
Also Read- कोरोना काल में फिर तैयार मेट्रो, ये है खास तैयारी
कई तरह की सावधानियां बरतनी होंगी !
- हर जगह एक दूसरे से 1 मीटर की दूसरी दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।
- एक ट्रेन में 300 से 350 यात्री ही सफर कर सकेंगे यानी एक कोच में केवल 50 से 60 लोगों को ही बैठने दिया जाएगा।
- लिफ्ट में एक साथ केवल 3 लोग ही जा सकेंगे ।
- मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और हाथों को सैनिटाइज करना बेहद जरूरी होगा ।
मेट्रो और रेपिड मेट्रो चलने से साइबर हब की रौनक वापस लौट आएगी मेट्रो चलने का फायदा यह होगा कि गुरुग्राम के लोगों को दिल्ली से सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे इंडस्ट्रीज को बड़ी राहत मिलने वाली है। लॉकडाउन के बाद से दिल्ली मेट्रो का संचालन बंद कर दिया गया था और इससे लाखों यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। लोग दोपहिया वाहनों से आने जाने को मजबूर हो रहे थे। अब सरकार की ओर से 7 सितंबर से मेट्रो के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना के चलते जिन मेट्रो स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा हुआ था वे अब फिर से गुलजार होने वाले हैं ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

