(राजीव अरोरा): कुरुक्षेत्र पंचायत भवन में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे मंत्री कमल गुप्ता ने तेवर दिखाते हुए कड़े संकेत दिए। मंत्री महोदय खुद बैठक में समय से 1 मिनट पहले पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक से 10 मिनट पहले पहुंचना सुनिश्चित करें। बैठक में बिना अनुमति गैरहाजिर रहने वाले 11 विभागों के मुखिया को नोटिस दिया।
मंत्री महोदय खुद बैठक में समय से 1 मिनट पहले पहुंचे और अधिकारियों को दिए निर्देश। बैठक से 10 मिनट पहले पहुंचना सुनिश्चित करें अन्यथा अंदर एंट्री नही मिलेगी। वहीं बैठक में बिना अनुमति गैरहाजिर रहने वाले 11 विभागों के मुखियाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मंत्री महोदय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर फीड करने होंगे और फोन रिस्पांड नहीं करने पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि वे खुद 1 मिनट पहले आए हैं और अधिकारियों से अपेक्षा है कि वह बैठक शुरू होने से 10 मिनट पहले पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके आने के उपरांत किसी अधिकारी को अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। वहीं उन्होंने बैठक में मुखियाओं की जगह कनिष्ठ अधिकारियों को नसीहत देते हुए समझाया कि जिला कष्ट निवारण समिति को मजाक नहीं बनने दिया जाएगा।
Read also: भाजपा की गुजरात में हुई भारी जीत का कैथल में भाजपा कार्येकर्ताओं ने मनाया जश्न
उन्होंने कहा कि बैठक में 14 शिकायतें रखी गई। जिसमें से 11 का निपटारा हुआ तीन शिकायतें लंबित है। मंत्रिमंडल में फेरबदल की बात पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री व हाईकमान के अधिकार क्षेत्र की बात है। अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में मामला है और इस पर सख्त एक्शन होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
