चंडीगढ़: हरियाणा में स्वास्थ्य कर्मियों व कोरोना योद्धाओं के बाद विधायकों, विधानसभा अधिकारियों और कर्मचारियों के कोविड टीकाकरण की तैयारियां तेज हो गई हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बजट सत्र से पहले सभी विधायकों, विधानसभा स्टाफ को वैक्सीन लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अभी शुरुआत में कोरोना योद्धाओं और स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण होना है।
उसके बाद प्राथमिकता रहेगी कि बजट सत्र से पहले सभी 90 विधायकों और विधानसभा स्टाफ को कोरोना का टीका लग जाए। इससे सत्र को और सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी।
Also Read शहर में पहली ई- क्लिनिक की हुई शुरुआत, घर बैठे बेहतर डॉक्टरों से संभव हुआ लोगों का इलाज
विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को देशद्रोही बताया। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बिना इस्तेमाल किए टीके पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।
देश के वैज्ञानिकों ने बड़ी निपुणता व मेहनत से यह टीका तैयार किया है। इसलिए अफवाहों को ज्यादा हवा नहीं देनी चाहिए। यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

