नई दिल्ली– केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का 65 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। बता दें कि अंगड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली। उनका एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था।
https://t.co/pLmqnPrji9 pic.twitter.com/oddRcWFZOr
— TotalTV Delhi (@DelhiTotaltv) September 23, 2020
मौत के कुछ घंटे पहले ही सुरेश अंगड़ी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के ट्वीट को रिट्वीट किया था। जिसमें लिखा था, ‘जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 के राज्यसभा में पारित होने पर मैं जम्मू-कश्मीर के बहनों-भाइयों को हार्दिक बधाई देता हूं तथा 70 वर्षों से अनसुनी प्रदेश वासियों की इस मांग को पूरा करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।’
गौरतलब है कि कर्नाटक के बेलगाम से सांसद सुरेश अंगड़ी 11 सितंबर को कोरोना से संक्रमित मिले थे। उन्होंने ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। अंगड़ी ने लिखा था, ”आज मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक हूं। डॉक्टरों से सलाह ले रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कोरोना के कोई भी लक्षण आने पर टेस्ट करवाएं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
