India Open : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी. वी. सिंधू को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में ताइवान की एस. वाई. सुंग के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए शुरुआती दौर के मुकाबले में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।दिसंबर में अपनी शादी के कारण सत्र के शुरुआती मलेशिया ओपन सुपर 1000 से चूकने के बाद सिंधू लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते दिखी। वे हालांकि दुनिया की 24वें नंबर की चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन पर 21-14, 22-20 से जीत हासिल करने में कामयाब रहीं।
Read also-भारत ऊर्जा सप्ताह 11 से 14 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित होगा
सिंधु ने मैच के बाद कहा, “मेरे कई शॉट मिड कोर्ट में जा रहे थे, कोच का मैसेज था कि आराम से खेलें क्योंकि ये लंबे ब्रेक के बाद पहला गेम था। मैं चाहती थी कि वे ज्यादा से ज्यादा पीछे खेलें।उन्होंने कहा, “ये एक बार फिर से लय हासिल करने के बारे में है और मुझे लगता है कि मैं पहले से ही इस पर काम कर रही हूं।”
Read also-PM मोदी ने भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस समारोह को किया संबोधित
सिंधू ने बेहतर खेल दिखाया। कुछ गलतियों की वजह से ताइवानी खिलाड़ी को पहले गेम में अंक हासिल करने का मौका मिला। हालांकि ये सिंधू को मैच में आगे बढ़ने से रोकने के लिए काफी नहीं थे।ताइवान की सुंग ने दूसरे गेम में सकारात्मक शुरुआत की और तीन अंकों की शुरुआती बढ़त लेकर सिंधू को कोर्ट में आगे और पीछे दोनों तरफ दौड़ना पड़ा। हालांकि वे आखिर तक बढ़त बनाए रहीं। सिंधू ने मुकाबला टाई ब्रेकर में जीतकर दूसरे राउंड में जगह बना ली।
विश्व की नौवें नंबर की महिला युगल जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद मंगलवार को इंडिया ओपन के शुरुआती दौर में बाहर हो गईं।हार के बाद गायत्री गोपीचंद ने कहा कि ये हार उनके लिए निराश करने वाली रही। उनके मुताबिक जिस तरह से कोर्ट पर उन्होंने खेल दिखाया वो वाकई निराशाजनक है। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी सीख मिली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
