Monsoon Tourist Places, मानसून में इन जगहों पर उठाएं प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ

(अजय पाल) – देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। इस समय प्रकृति प्रेमियों के लिए घूमने का अच्छा समय है  अगर आप नेचर लवर है तब आपको कुछ फेमस  हिल स्टेशन में  जरूर जाना चाहिए।आइए जानते है  वो प्राकृतिक जगह  जहां आप मानसून में प्रकृति की सुंदरता को निखार सकते है।हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से  कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने वाले है  जहां आप आप परिवार के साथ इन जगहों पर गर्मियों की छुट्टियों को खूब एंजॉय कर पाएंगे।

पंचगनी – अगर आपको प्राकृतिक सुंदरता के मनमोहक दर्शन करना चाहते है तब आप महाराष्ट्र में पंचगनी घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां का हरा-भरा वातावरण आपको बहुत पसंद आएगा. अगर आप नेचर लवर है तो आपको यादगार अनुभव के लिए यहां जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए।शिलांग – मानसून के मौसम में आप शिलांग घूमने का  ट्रिप प्लान करें. यहां के झरने और बेटियों की खूबसूरती आपको बहुत पसंद आएगी ।

Read also-गुजरात हाई कोर्ट से राहुल गांधी को नही मिली राहत, ‘मोदी सरनेम’ मामले में सजा बरकरार

माउंट आबू – यह हिल स्टेशन राजस्थान में स्थित है आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आप मानसून में इस जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते है।चारों और हरियाली देख आपका मन मंत्रमुग्ध हो जाएगा। यहां चारो तरफ हरियाली का वातावरण है आपको सुकून देगा। जुलाई की चिलचिलाती गर्मी में लोग घूमने के लिए ऐसी जगहों की तलाश करते हैं जो थोड़ी ठंडी हों  जहां सुकून से दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिता सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *