अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हुआ ‘अंतर्राज्यीय’ शातिर चोर

गुरुग्राम (गुलशन ग्रोवर की रिपोर्ट)– राजस्थान ,गुजरात व महाराष्ट्र में बंद मकानों में चोरी की 40 से अधिक वारदात कर चुके आरोपी को सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो कई राज्यों में चोरी की दर्जनों भर वारदातों को अंजाम दे चुका है। गुजरात, राजस्थान व महाराष्ट्र में बंद मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर को गुरुग्राम पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।वही गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने कहा कि आरोपी ने 40 वारदातों का खुलासा किया है इनमें गुरुग्राम में एक भी वारदात नहीं है।

गुजरात ,राजस्थान ,महाराष्ट्र में वारदातो को अंजाम देता था ।इतना ही नही आरोपी राजस्थान के कुख्यात सतपाल फौजी गिरोह का सदस्य है। सतपाल फौजी गिरोह बड़ी चोरी की वारदात करने में कुख्यात है राजस्थान पुलिस लगातार इसके ठिकानों पर रेड कर रही थी लेकिन यह अब तक उनकी गिरफ्त से बाहर था वहीं आरोपी को राजस्थान से भगोड़ा घोषित किया गया है ।इसके बारे में राजस्थान समेत तीनों राज्य की पुलिस को सूचना भेज दी गई है।

Also Read- किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने हरियाणा सरकार को घेरा

दरअसल गुरुग्राम पुलिस की शाखा सेक्टर-31 यूनिट ने बुधवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम के पास संदिग्ध हालात में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।जब उससे पूछताश की गई तो आरोपी ने अपनी पहचान भिवानी के गांव भानगढ़ निवासी परमेंद्र सिंह बताई।वही पुलिस ने चोर के कब्जे से एक कट्टा व दो गोली बरामद की । गुरुग्राम पुलिस ने सदर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है ।

हाल ही में एक जुलाई को राजस्थान के पाली जिले में अपने साथियों के साथ मिलकर सोना चुराया था जिसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपए थी इसके अलावा फरवरी महीने में आरोपी ने जयपुर मे दो बड़ी चोरियों को अंजाम दिया उसमें 12 लाख का सोना व नकदी चुराए गए थे

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो आरोपी राजस्थान के कुख्यात चोर गिरोह सतपाल फौजी गिरोह का सदस्य है। आरोपी ने खुलासा किया है कि यह अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर बड़े शहरों में चोरी की वारदात करते थे। ये चोर पहले पॉश एरिया में बंद मकानों की रेकी करते थे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी के मामले में आरोपी 8 महीने की जेल की सजा भी काट चुका है। ऐसे में गुरुग्राम पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है और उसके गिरोह के अन्य सदस्य को पकड़ने के लिए भी प्रयास कर रही है।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *