MP Mahua Moitra– टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि वो दो नवंबर को लोकसभा के एथिक्स पैनल के सामने पेश होंगी। उन्होंने कैश-फॉर-क्वेरी मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से जिरह की इच्छा भी जताई है।
मोइत्रा ने निजी व्यस्तताओं की वजह से पांच नवंबर के बाद सुनवाई की तारीख का अनुरोध किया था, लेकिन दो नवंबर से आगे की तारीख बढ़ाने से इनकार कर दिया गया था। मोइत्रा ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या एथिक्स कमेटी कथित आरोपों की जांच करने के लिए उचित मंच है।
Read also-यूपी के प्रयागराज स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतरा, किसी के हताहत होने की खबर नही
उन्होंने बताया कि संसदीय समितियों में आपराधिक क्षेत्राधिकार का अभाव है और उन्होंने ऐसे मामलों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को शामिल करने के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, “अपना विरोध दर्ज कराते हुए, मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मैं समन का सम्मान करूंगी और दो नवंबर, 2023 को सुबह 11 बजे समिति के सामने पेश होऊंगी।”
Source- PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

