यूपी के प्रयागराज स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतरा, किसी के हताहत होने की खबर नही

UP Rail accident– दिल्ली के आनंद विहार और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर के बीच चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन मंगलवार 31 अक्टूबर रात करीब नौ बजे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए। ये घटना प्लेटफॉर्म नंबर छह पर हुई जब ट्रेन को हरी झंडी मिल गई थी और वो रवाना ही हुई थी।…UP Rail accident

रेलवे के सीनियर सीपीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने कहा, “सुहेलदेव एक्सप्रेस है ये गाजीपुर से आनंद विहार टर्मिनस दिल्ली जाती है। जब ये प्रयागराज स्टेशन पर लगभग साढ़े आठ बजे आई और पौने नौ बजे यहां से रवाना हुई है तो यहां पर 8:53 पर ये सूचना मिली कि इस ट्रेन इंजन का पीछे का चार पहिया और पीछे वाला जो जेनरेटर कार है, उसके कुछ पहिये डिरेल हो गए हैं।

Read also-Air Pollution:दिवाली से पहले घुटने लगा दम! दिल्ली की हवा और हुई ‘जहरीली’, AQI 336 पार

तो पर इस घटना में कोई किसी भी तरह का हताहत नहीं हुआ, कोई घायल नहीं हुआ। सभी यात्री पूर्णतः पूरी तरह सुरक्षित थे। यहां तक कि हमारा क्रू और स्टाफ भी पूरी तरह सुरक्षित रहा। और तत्काल वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और जो पीछे का हिस्सा था उसको प्लेटफॉर्म पर भेज दिया, जो कि रवाना किया जा रहा है।”

आंध्र प्रदेश में भी हुआ था रेल हादसा

हाल ही में आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हो गया था। यहां 2 ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी, जिसकी वजह से पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई थी और 30 से ज्यादा घायल थे। जो पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी थी, वह विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही थी।

Source- PTI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *