Mumbai: मुंबई में अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार सुबह जुहू बीच पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।इस दौरान अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि भगवान गणेश, जिन्हें ज्ञान का देवता माना जाता है, वो हमें स्वच्छता का संदेश देते हैं।कई गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘सी शोर शाइन’ भी स्वच्छता अभियान से जुड़ा।Mumbai
Read also- संभल प्रशासन ने अतिक्रमण जमीन को कराया कब्जा मुक्त, विधायक पर लगे गंभीर आरोप
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि गणपति विसर्जन के बाद समुद्र तटों के प्रदूषित हो जाने पर तुरंत ये स्वच्छता अभियान शुरू किया गया।उन्होंने कहा, “कल (शनिवार) विसर्जन संपन्न हुआ और आज(रविवार) हम यहां जुहू बीच पर क्लीनअप ड्राइव कर रहे हैं और इसका नाम ‘सी शोर शाइन’ है। जिसका उद्देश्य समुद्र तटों को साफ करना है Mumbai
Read also-Yamuna: दिल्लीवासियों के लिए फौरी राहत, यमुना जलस्तर कम होकर 206 मीटर से नीचे पहुंचा
अक्षय कुमार, अभिनेता: स्वच्छता बहुत जरूरी है। हम सभी जानते हैं कि भगवान गणेश बुद्धि के भगवान हैं और बुद्धि हमें यही कहती है कि हमें स्वच्छता रखनी चाहिए, तो बेसिकली वो हमें यही कहना चाहतने हैं कि स्वच्छता हम सबको रखनी चाहिए।”Mumbai
अमृता फडणवीस, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी: कल (शनिवार) विसर्जन संपन्न हुआ और आज(रविवार) हम यहां जुहू बीच पर क्लीनअप ड्राइव कर रहे हैं और इसका नाम हमारा है ‘सी शोर शाइन’ यानी जो हमारे समुंद्र के किनारे होते हैं वो चमकने चाहिए।”Mumbai