Skin Signs- हर कोई अपनी त्वचा ग्लोइंग बनने के लिए क्या कुछ नही करते क्रीम से लेकर महंगे प्रोडक्ट तक इस्तेमाल करते हैं.ताकि स्किन ब्यूटीफुल दिखे.पर त्वचा को सुंदर रखने के अलावा हेल्दी रखना भी बेहद जरूरी है.अगर आपकी स्किन जितनी ज्यादा हेल्दी होगी.सेहत उतनी ही अच्छी होगी. आपको बता दे कि स्किन शरीर( Skin Signs) के सभी अंगों का राज खोलती है. डॉक्टर भी आपकी स्किन को देखकर कई बीमारियों का पता लगाते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर स्किन के इशारों को समझ लिया जाए तो अंगों को नुकसान पहुंचने से पहले ही बचाया जा सकता है. जानिए चेहरे से कैसे पता लगाएं कि अंगों का हाल…
Read also-Skincare Tip- फेस वॉश को इस्तेमाल करने का सही समय क्या हैं जानिए
पिंपल्स की प्रॉब्लम्स यानी डाइजेशन की समस्या- चेहरे पर पिंपल्स होना आम हो गया हैं.कुछ लोगो का मानना है कि Genetics होते हैं लेकिन शरीर में कुछ स्मसया के करण भी पिंपल होते हैं. अगर गाल पर पिंपल लगातार बने ही हुए हैं और कम नही हो रहे है.तो इसका मतलब है कि आपका पेट साफ नहीं हो रहा है. डाइजेशन की समस्या है. अगर गालों के नीचे पिंपल्स हो रहे हैं तो इसका मतलब लंग्स में कोई खराबी है. तुरंत जाकर टेस्ट करवाना चाहिए.
डार्क सर्कल यानी किडनी में खराबी- आंखों के नीचे काले घेरे बन गए हैं तो इसका मतलब कि किडनी सही तरह काम नहीं कर रही है. इस समस्या से बचने के लिए सबसे पहले टेस्ट कराएं.
व्हाइट हेड मतलब PCOD की प्रॉब्लम- ठुड्डी पर मुंहासें होने का मतलब है कि हार्मोन इंबैलेंस हो गए हैं. अगर चिन एरिया में व्हाइट हैट या एक्ने की समस्या है, इसका मतलब आपको गायनोलॉजिकल हेल्थ से जुड़ी समस्या है. ऐसे में पीसीओडी या पीसीओएस की प्रॉब्लम्स भी हो सकती है.
Read also- आखिर कौन हैं वो लोग, जिनके पास हैं 8202 करोड़ रुपये के 2000 के नोट, RBI ने किया खुलासा
आइब्रो पर सूजन यानी लिवर में दिक्कत- अगर आईब्रो के आसपास सूजन है या खुजली हो रही है या फिर कोई और समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर लिवर टेस्ट करवाना चाहिए.
फोरहेड पर मुंहासे यानी पेट की समस्या- फोरहेड यानी माथे पर मुंहासे निकलने का मतलब है कि छोटी आंत में संक्रमण की समस्या या उसमें खराबी आ रही है. इसके अलावा ये पेट से जुड़ी समस्या भी हो सकती है. इसकी वजह से मुंहासे निकल सकते हैं.
लिप पर पिंपल मतलब हार्ट में परेशानी- अपर लिप हमारी स्किन का काफी सेंसिटिव एरिया है. यहां पिंपल्स का निकलना बहुत ज्यादा रेयर होता है लेकिन अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब आपका हार्ट सही तरह काम नहीं कर रहा है. इसकी फंक्शनिंग में दिक्कत है.