Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेल पटरी के पास रविवार शाम एक पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) ने अपनी सर्विस कार्बाइन से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सिपाही रूपेंद्र ने अपनी सर्विस कार्बाइन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
Read also –Indore Rape News: इंदौर में 19 वर्षीय मूक-बधिर लड़की से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि कांस्टेबल का शव देर शाम बरामद किया गया। शव के पास से उसकी सर्विस कार्बाइन भी बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि वह यहां न्यायिक मजिस्ट्रेट के सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात था। इस बीच मृतक कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
Read also- Farmer Protest : किसान नेता डल्लेवाल ने खत्म किया अनशन, MSP गारंटी समेत कई मांगों को लेकर 26 नवंबर से कर रहे थे प्रदर्शन
एसपी सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि शाम लगभग नौ बजे के आसपास थाना सिविल लाइन को और कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से 300 मीटर सहारनपुर की तरफ रेलवे ट्रैक के किनारे एक सिपाही मृत अवस्था में पड़ा है जिसको गोली लगी हुई है, इस सूचना के आधार पर घटनास्थल का मुआयना किया गया। ये जानकारी प्राप्त हुई है कि कॉन्स्टेबल भूपेंद्र कुमार, जो जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात थे..Muzaffarnagar News