Uttarakhand: गर्मी से राहत पाने के लिए नैनीताल में सैलानियों का लगा तांता

Uttarakhand: Tourists flock to Nainital to get relief from the heat, #uttarakhand #nainital ##weather #snowfall #UttarakhandNews-youtube-facebook-google-amazon,Uttarakhand Weather , Uttarakhand Weather Update , Uttarakhand Weather Today , Uttarakhand Weather Update Today , Today Uttarakhand Weather , Uttarakhand Aaj Ka Mausam , Uttarakhand Weather Forecast , Uttarakhand Snowfall , Snowfall Today in Uttarakhand

Nainital: मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी बड़ी संख्या में नैनीताल (Nainital) आ रहे हैं। नैनीताल में पसैलानियों की चहलकदमी से कारोबारियों का काम भी चल पड़ा। कारोबार अच्छा होने से कारोबारियों के चेहरे खिल रहे हैं। गर्मी का सीजन शुरू होने के कारण बड़ी संख्या में सैलानी नैनीताल (Nainital) पहुंच रहे हैं।

Read Also: बीजेपी की सबसे बड़ी हार यूपी में होगी, नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे – राहुल गांधी

नाव चालक ने बताया कि जब से नीचे ज्यादा गर्मी होने लगी है तब से पर्यटक नैनीताल (Nainital) में आने लगे है। इस समय हमारा रोजगार ठीक चल रहा है। बोट वालों की भी आमदनी भी ठीक ही रही है। नैनीताल (Nainital) में पर्यटक आने लगे है। पहाड़ी क्षेत्रों में लोग घूमने के लिए जा रहे हैं।

Read Also: प्रियंका गांधी ने क्यों कहा बीजेपी धर्म के नाम पर वोट मांगती है, रोजगार की बात नहीं करती ?

सैलानियों ने बताया कि हम यहां फैमिली के साथ घूमने आए हैं और बहुत एन्जॉय कर रहे हैं। बाहर इतनी गर्मी है की हमारा खुद बुरा हाल था दिल्ली (Delhi) में गर्मी से। यहां आकर हम लोग काफी एन्जॉय कर रहे हैं। दूसरे ने कहा कि मुंबई (Mumbai) के मौसम में और यहां के मौसम में जमीन आसमान का अंतर है। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। मैदानी क्षेत्रों में देखा जाए तो गर्मी बहुत ज्यादा हो रही लेकिन पहाड़ी इलाकों में आकर थोड़ा अच्छा लग रहा है। फैमिली के साथ आए हुए है तो काफी अच्छा लग रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *