NCB ने दिल्ली में 8 ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार

दिल्ली। (रिपोर्ट- दिवांशु मल्होत्रा) देश की राजधानी दिल्ली में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने दो अलग-अलग ऑपरेशन के जरिए 8 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है।

पूरे देश में आज ड्रग्स तस्करी का मुद्दा गरमाया हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हर रोज़ ड्रग्स तस्करों की धरपकड़ में लगी हुई है। एनसीबी की कई टीमें न केवल मायानगरी मुंबई में बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में भी ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसने की हर संभव कोशिश कर रही हैं।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इसी बीच दो अलग-अलग ऑपरेशंस में न केवल भारी मात्रा ड्रग्स बरामद की है बल्कि ड्रग्स के 8 सौदागरों को भी धर दबोचा है। पहले ऑपरेशन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 7 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के तार विदेशों में बैठे ड्रग्स के सौदागरों तक जुड़े हैं। यह सातों ड्रग तस्कर अफ्रीका से हिंदुस्तान आने वाली ड्रग्स ट्रांसपोर्टेशन की चैन एक्टिव मेंबर हैं। दरअसल अफ्रीका से यह सभी ड्रग्स तस्कर पार्सल्स में छुपाकर ड्रग्स को हिंदुस्तान लाते हैं।

खुफिया जानकारी के आधार पर एक्शन लेते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 6 पार्सल को इंटरसेप्ट किया, जिसमें से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को करीब साढ़े 4 किलो हेरोइन, 455 ग्राम कोकीन और करीब सवा किलो मेरिजुअना ड्रग्स बरामद हुई है। गिरफ्तार हुए 7 ड्रग्स तस्करों में एक अफ्रीकन मूल का नागरिक है और एक और विदेशी है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक दूसरे ऑपरेशन के जरिए एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से करीब 2 किलो चरस बरामद हुई है। यह तस्कर हिमाचल प्रदेश से चरस को लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता था। इसकी खास बात यह थी कि ये ड्रग्स तस्करी में किराए की गाड़ी का इस्तेमाल करता था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक खुफिया इनपुट के बिनाह पर इसे पानीपत से गिरफ्तार किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter