एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने, अजित पवार सहित 8 विधायकों के अयोग्य घोषित करने की मांग

NCP President Jayant Patil demands disqualification of 8 MLAs including Ajit Pawar

(दिलीप कुमार शर्मा)- MAHARASHTRA POLITICAL CRISIS-महाराष्ट्र विधानसभा के विपक्ष के नेता, अजित पवार अपनी पार्टी NCP तोड़कर 9 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बने तथा अजित पवार के साथ 8 विधायकों ने भी मंत्री पद शपथ ली| वही अजित पवार के साथ 30 विधायकों का समर्थन  का दावा किया है|

Maharashtra NCP Political Crisis NCP Leader Supriya Sule Remarks Over Ajit Pawar Descicion To Be With Govt As Deputy CM | Maharashtra NCP Crisis: 'बच्चा अभी पैदा हुआ है', अजित की बगावत

इस मामले पर रविवार रात, मुंबई NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि, जो कुछ भी हुआ वह दुखद है। शरद पवार ने सभी के साथ एक समान व्यवहार किया है, अजीत पवार का कहना था कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं, जहां हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। अजित पवार का यह कदम उनका अपना फैसला है।
NCP के अंदर कभी भी कोई गलतफहमी नहीं थी। अजित पवार के विचार अलग थे और हमारे अलग हैं। हम अपने सभी    विधायकों का सम्मान करते हैं। मैं सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करूंगी|
NCP अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि, हमने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अजित पवार सहित आठ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है और हम जल्द से जल्द ठोस दस्तावेज भेजेंगे। पार्टी छोड़ने वाले विधायकों ने नहीं बताया कि, वह पार्टी छोड़ रहे हैं। हमने भारत चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है, हमें विश्वास है कि हमारे अधिकांश विधायक वापस आएंगे।

Jayant Patil On Maha Vikas Aghadi,Jayant Patil: जयंत पाटील बेधडक! काँग्रेस आता लहान भाऊ; आपले ५४ आमदार म्हणजे... - congress is now younger brother and we are the elder brother says jayant
वही एनसीपी  कार्यकर्ताओं ने मुंबई एनसीपी कार्यालय में पार्टी छोड़ने वाले विधायकों के तस्वीरों पर पेंट छिड़का जो NCP नेता अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए हैं।
एनसीपी नेता जितेंद्र अवहाद अपना नियुक्ति पत्र को सौंपने के लिए रविवार रात महाराष्ट्र स्पीकर के दफ्तर पहुंचे एनसीपी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए जितेंद्र अवहाद को मुख्य सचेतक नियुक्त किया।

NCP moves disqualification petition against Ajit Pawar, 8 other MLAs - The Hindu
अजित पवार ने  रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था की आगे चुनाव भी  एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे|

Read also-जलवायु परिवर्तन के कारण महासागरों में कम होती ऑक्सीजन, अपने आप सुधरेगी स्थिति

वहीं एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने इस घटनाक्रम को लेकर 5 जुलाई को बैठक बुलाई है जिसमें इस मामले को लेकर चर्चा की जाएगी और भविष्य के लिए रणनीति तय की जाएगी |अभी कुछ दिन पहले ही अजित पवार ने विधानसभा प्रतिपक्ष नेता के पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी तथा  अपने संगठन के लिए काम करने के लिए कहा था |
अजित पवार के महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री बनने और और उनके साथ 8 विधायकों के मंत्री पद से पद लेने से अजित पवार के चाहने वाले और उनके कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाई|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *