Kolkata Gang Rape: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कोलकाता में एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को गंभीरता से लेते हुए कोलकाता पुलिस से तीन दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने को कहा।एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को पत्र लिखकर तत्काल और समयबद्ध जांच शुरू करने का निर्देश दिया।
Read Also: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
उन्होंने वर्मा को यह भी निर्देश दिया कि दोषियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए और पीड़िता को मेडिकल और कानूनी सहायता देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 396 के तहत उसे मुआवजा दिए जाने की बात कही है।पुलिस के अनुसार, कोलकाता के एक कॉलेज में छात्रा के साथ उसके दो वरिष्ठ छात्रों और एक पूर्व छात्र ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
Read also- भगवान जगन्नाथ Rath Yatra की भव्य तैयारी शुरू, श्रद्धालुओं के पहुंचने से पुरी में उत्सव का माहौल
एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपियों को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, यह घटना 25 जून की शाम को हुई, जब छात्रा कॉलेज गई थी। वहीं तीनों आरोपियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
