चीन के बच्चों में फैले निमोनिया के कहर से सतर्क रहने की जरूरत

Pneumonia outbreak in China :चीन के दक्षिणी और उत्तरी प्रांतों में, बच्चों में फैले माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के बढ़ते मामलों पर वैश्विक चिंताओं के बीच, चीनी अधिकारियों का दावा है कि ये कोई असामान्य या नया वायरस नहीं है बल्कि एक सीजनल फ्लू है। चीन ने कहा कि सांस संबंधी बीमारियों में बढ़ोतरी इम्यूनिटी गैप’ के कारण हुई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा कि चीन के बच्चों में तेजी से फैल रहे माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के बढ़ते मामलों पर भारत सरकार नजर रख रही है और जरूरी कदम उठा रही है।मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ. अरविंद कुमार ने पीटीआई वीडियो से बात करते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि डरने की जरूरत नहीं है। चीन ने अभी तक कोई डेटा जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार चीन की तरफ से जारी आंकड़ों पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत है। जो भी इंफॉर्मेशन आएगी उसके आधार पर हमें सावधानी बरतनी होगी।

Read alsoमन की बात के 107वें एपिसोड में पीएम मोदी ने 26/11 हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

डॉ. अरविंद कुमार, मेडिसिटी हॉस्पिटल: अब इस पर, उन्होंने इसका कारण क्या? इसमें से कोई वायरस, बैक्टीरिया आइसोलेट किया है कि नहीं। किसी तरह की कोई इंफॉर्मेशन नहीं है चाइना ने अभी नहीं की है। डब्लूएचओ ने चूंकि पिछली बार ऐसा कहा गया था कि डब्लूएचओ थोड़ा स्लो था, लेकिन इस बार तुरंत डब्लूएचओ नेचाइना गवर्नमेंट से तुरंत रिपोर्ट मांगी है इस बार कि आप कितने केस आ रहे हैं रोजाना ये बताइए? उनमें कोई वायरस डिटेक्ट हुआ है ये बताइए। सिम्टम्स क्या है, आउटकम क्या हो रहा है। एक डिटेल रिपोर्ट उन्होंने मांगी है जो चाइना ने अभी उनको नहीं दी है, उन्होंने कहा है कि ये कोई अनयूजुअल नहीं है, ये कोविड रिस्ट्रिक्शन विड्रोल होने की वजह से इस सीजन में होने वाले नॉर्मल केस है। तो कुल मिलाकर अभास है कि कुछ हो रहा है, लेकिन उसके बारे में जानकारी पब्लिक स्पेस में नहीं है। आज हमें डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। लेकिन सतर्क रहने की पूरी जरूरत है। चाइना में आज जो भी डेवलपमेंट हो रहे हैं, वहां से डब्लूएचओ को, पूरे वर्ल्ड को रिलीज होगा। तो क्लोज मॉनिटर करना है, और जो भी इंफॉर्मेशन आएगी उसके आधार पर हमें प्रिकॉशन लेने पड़ेंगे। अगर ये कोई नई चीज है तो।

(Source PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *