बिजली विभाग की लापरवाही ने ली 7 पालतू मवेशियों जान

Big breaking today, बिजली विभाग की लापरवाही ने ली 7 पालतू मवेशियों जान....

(पुरेंद्र साहू ): एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही से 7 भैसों की करेंट के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना लगभग 5 बजे की है तौरेंगा गाव के मौली पारा से जतमई मार्ग से 100 की दूरी पर रोज की तरह चरवाहा मवेशियों को चरा रहा था । खेत के बीच मे बिजली खम्भे मे अर्थिंग तार से बिजली करेंट चालू था । एक बार फिर ये घटना ने विभाग की पोल खोल दी है।विभाग के गैर जिम्मेदाराना व उदासीन रवैये के खममियाजा आये दिन ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।                                                    Big breaking today,

बता दे की जतमई धाम प्रमुख मार्ग मेआने जाने वाले इस बिजली लाइन मे हमेशा से ही बिजली को  लेकर कुछ ना कुछ ऐसी घटना होती रहती हैं। इससे पहले इस मार्ग पर 4 साल पहले 5 गायों की मौत बिजली तार की टूटने से  हुई थी । इतना सब होने के बावजूद जिम्मेदारों की चुप्पी से एक बड़ी अनहोनी घटना से ग्रामीण खासे डरे सहमे भयभित है। मामले में लेख करना विदित होगा कि घटना के दरमियान भैसो की झूंडो मे से एक भैस बिजली खंभे के पास घास चरने गई थी की  जो बिजली तार के चपेट में आ गई ।वही उसको तड़पते देख दूसरी भैस पहुंची और वो भी चिपकने लगी इस को देख मवेशी वहां से तीतर बितर होकर भागने लगे ।

Read Also-एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सेना का उड़ाया इतना भद्दा मजाक

बिजली तार के करेंट के चपेट में पालतू मवेशियों के आते ही घटना की जानकरी चरवाहे ने ग्रामीणों को जानकारी दी फिर ग्रामीणों ने सांकरा सब स्टेशन मे जानकारी देकर बजली बंद करवाय तब कही जाकर बाकी मावेशियों की जान बची इस बिच आसपास के खेतो मे धान कटाई का कार्य चल रहा था। नही तो इंसान भी इसके चपेट मे आ सकता था खबर मिलते हि ग्रामीण अपने अपने मावेशी को देखने पहुचे जिसमे ओमकार साहू, मोती राम ,गोबर्धन राम ,भगवान सिंह आदि का मावेशी है ।इस घटना के बाद से ग्रामीणों बिजली विभाग के प्रति भार आक्रोश है क्यो की खेतो मे बिजली की तार झूके हुय है ।जिसके हमेशा बड़ी घटना होने का भय बना रहता है अगर समय रहते पांडुका बिजली कनिष्ट यंत्री कार्यालय  द्वारा समय रहते इस  लचर ववस्था को नही सुधारा गया तो जंगली जानवर सहित इंसानो के लिए बड़ा खतरा साबित होगा क्यो की यह क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है और खेतो से होकर हथियों का आना जाना हमेशा रहता है।                                    Big breaking today,

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Big breaking today,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *