विट्ठल भाई पटेल पर खास प्रदर्शनी, AI और अभिलेखागार का अद्भुत संगम

New Delhi: Special exhibition on Vitthal Bhai Patel, a wonderful confluence of AI and archives

New Delhi: दिल्ली विधानसभा में रविवार 31 अगस्त को एक अद्भुत प्रदर्शनी शुरू हुई। इसमें दुर्लभ अभिलेखीय दस्तावेज, पुरानी और एआई से बनी तस्वीरें हैं। इनके जरिये विट्ठलभाई पटेल की विरासत को जीवंत किया गया।  New Delhi

Read Also: उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश बनी नासूर, आगे भी मुसीबत बरसने के आसार

विधानसभा परिसर के ऐतिहासिक लॉन में आयोजित प्रदर्शनी में ब्रिटिश राज से लेकर भारतीय लोकतंत्र की आधारशिला बनने तक इमारत के सफर को दिखाया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल के बड़े भाई और प्रमुख राष्ट्रवादी नेता, विट्ठलभाई जे. पटेल, अगस्त 1925 में केंद्रीय विधान सभा के अध्यक्ष चुने गए थे। ये आधुनिक विधानसभा अध्यक्ष का समकक्ष पद था। प्रदर्शनी में भारत की संसदीय परंपराओं में योगदान, स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका और लोकतांत्रिक संस्थाओं को आकार देने में उनके योगदान को याद किया गया।  New Delhi

आयोजन का मुख्य आकर्षण खास इमर्सिव जोन था। वहां पुरानी श्वेत-श्याम तस्वीरों को एआई से बनी तस्वीरों के साथ मिलाकर ऐतिहासिक पलों को जीवंत किया गया। पटेल के चुनाव और विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने को एआई से बनी तस्वीरों के जरिये दिखाया गया। पटेल को अध्यक्ष की गरिमामयी भूमिका की नींव रखने और संसदीय प्रक्रिया में तटस्थता और समावेशिता का श्रेय दिया जाता है।  New Delhi

Read Also: जम्मू कश्मीर: रामबन में बादल फटने के बाद से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी, 4 लोगों की मौत व एक शख्स लापता

प्रदर्शनी में पटेल के नई दिल्ली स्थित आवास और विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दस्तावेजों की अभिलेखीय तस्वीरों के अलावा डिजिटल डिस्प्ले के जरिये दुर्लभ तस्वीरें भी दिखाई गईं। अभिलेखागार और एआई के संयोजन से दिलचस्प कहानी देखने को मिली। इसमें इतिहास को भविष्य के नवाचारों के साथ जोड़ा गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *