New Year 2025: नव वर्ष 2025 की शुरुआत हुई। देश सहित विश्व भर में नए साल का शानदार स्वागत हुआ। नए साल का स्वागत करने के लिए लोगों ने आतिशबाजी और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
Read Also: विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए BJP विधायकों ने राम निवास गोयल को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि भारत में भी रात के 12 बजे ही शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आतिशबाजी और शोर के साथ नए साल का स्वागत किया गया। जो चित्र दिखाई देते हैं। चित्रों ने लोगों का दिल जीत लिया है। इन चित्रों में देखिए भारत सहित दुनिया भर में नए साल का स्वागत कैसा हुआ।
Read Also: BJP: चुनावी माहौल में दिल्ली का सियासी पारा हाई, बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल पर लगाए आरोप
इसके साथ ही अगर मुंबई की बात करें नए साल की सुबह, हजारों श्रद्धालु मुंबई के प्रतिष्ठित सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे और शुरू हुए नए साल में सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। भगवान गणेश को समर्पित इस मंदिर में पूजा करने के लिए आए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखी गई। सुबह मंदिर का प्रांगण मंत्रोच्चार, जयकारों और घंटियों की आवाज़ से गुंजायमान हो उठा।
Read Also: पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, CM आतिशी ने जमकर बोला BJP पर हमला
साथ ही नए साल पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में इस्कॉन के भक्तों और संतों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं को हमलों का सामना करना पड़ रहा है। संतों और भक्तों ने साल 2025 में शांतिपूर्ण माहौल के लिए भगवान से प्रार्थना की।
नए साल 2025 के स्वागत को लेकर प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर महाप्रभु श्री जगन्नाथ की पद्म भेष की रेत की मूर्ति बनाई। सुदर्शन पटनायक ने बताया कि लगभग 7 टन रेत से तैयार की गई 7 फीट ऊंची इस प्रतिकृति बनाई गई है। जटिल डिजाइन में भगवान जगन्नाथ को उनके पद्म भेष में दर्शाया गया है, जो कमल के रूपांकनों से सजी पोशाक है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

