फिर से फैल रहा है निपाह वायरस! इसके ये लक्षण जरूर जान लें, वरना हो सकती है बड़ी दिक्कत

(अजय पाल)Nipah Virus: देश में एक बार फिर से निपाह वायरस का मामला सामने आया है, केरल में दो लोगों की मौत के बाद सरकार अलर्ट मोड पर है और उनके करीबियों का इलाज कराया जा रहा है. संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भी भेजे गए हैं. इसके अलावा लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है ।निपाह वायरस के लक्षण दिखाइ देने पर तत्काल अस्पताल आने की एडवाइजरी जारी की गई है।

जानें निपाह वायरस के बारे में-निपाह वायरस एक जेनेटिक बीमारी है जो जानवरों से इंसानों में फैलता है. यह खासकर बैट यानि चमगादड़ के जरिए फैलता है.लेकिन इसके अलावा ये सूअर, बकरी, घोड़े, कुत्ते, बिल्लियों से भी फैल सकता है. सबसे खास बात यह है कि यह हवा के जरिए नहीं फैलता है ।

Read also-देश के जवानों की शहादत के बीच प्रधानमंत्री मोदी का भाजपा कार्यालय में जश्न मनाना शर्म की बात- कांग्रेस

निपाह वायरस से बचाव-वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन’ के मुताबिक निपाह वायरस से बचने के लिए किसी भी तरह की दवा-वैक्सीन अभी मार्केट में मौजूद नहीं है. निपाह वायरस से राहत चाहिए तो जैसे ही इसके शुरुआती लक्षण दिखाई दें तो तुरंत बिना समय गवाएं डॉक्टर से सलाह लें.निपाह वायरस मुख्य तौर पर Fruit Bat से फैलता है, इन्हें Mega Bat भी कहते हैं, यह चमगादड़ सिर्फ फल और फूलों का सेवन करते हैं जो अपनी लार के साथ वायरस को फल पर छोड़ देते हैं, इंसानों के संपर्क में आते ही यह वायरस उन्हें अपना शिकार बना लेता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *