कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा-आरएसएस का भी कोई भी नेता संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद नहीं हटा सकता। कांग्रेस किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगी।
Read Also: UP मंत्रिमंडल ने अयोध्या में NSG केंद्र की स्थापना के लिए आठ एकड़ भूमि देने को मंजूरी दी
हैदराबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आरएसएस नेता ने देश के संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद निकाल देने की बात कही है। लेकिन भाजपा के अपने संविधान में धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद के सिद्धांतों के प्रति सच्ची निष्ठा रखने की बात कही गई है। यदि भाजपा को धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद से इतनी नफरत है तो इन्हें अपने संविधान में क्यों लिखा।
खरगे ने आगे कहा कि इन लोगों की स्वतंत्रता संग्राम में कोई भूमिका नहीं थी और न ही वे अब देश के लिए कुछ सार्थक कर रहे हैं। हमेशा से माफी मांगना ही इनका काम रहा है। मोदी सरकार की विदेश नीति पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान को बर्बाद करने की बात कही तो कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष देशहित में सरकार के साथ खड़ा था, लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया। उन्होंने सवाल उठाया कि पीएम मोदी अक्सर अपने भाषणों में कहते हैं कि वे पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेंगे, लेकिन जब मौका मिला तो उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की गलत विदेश नीति की वजह से सभी देश भारत के दुश्मन बन गए हैं। हालात ये हैं कि नेपाल भी भारत से दूर हो रहा है।
खरगे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्यापार की धमकी देकर भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम कराने के दावों पर नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बहादुरी का उदाहरण देते हुए कहा कि वे अमेरिका से नहीं डरीं और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने आज तक हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा नहीं किया, जबकि राहुल गांधी वहां गए और लोगों का दुख-दर्द सुना। खरगे ने जातिगत जनगणना कराने के लिए तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में इसी मॉडल को अपनाना चाहेगी।
Read Also: करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की लिफ्ट में फंसने से हुई मौत
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस का तेलंगाना के लोगों के साथ एक विशेष रिश्ता है। वह सोनिया गांधी ही थीं, जिन्होंने उनकी लंबे समय से लंबित मांग और अपना खुद का राज्य बनाने की इच्छा को पूरा किया था। खरगे ने तेलंगाना में कांग्रेस सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, मुफ्त बिजली, किसानों के लिए 8,265 करोड़ रुपये की विशेष सहायता सहित अन्य कई उपलब्धियां गिनाईं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार और देश भर की अन्य कांग्रेस सरकारें रोहित वेमुला के नाम पर हर जगह एक कानून बनाएंगी, जो छात्रों को जातिगत भेदभाव से सुरक्षा प्रदान करेगा। इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश गौड़ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।