निर्माणाधीन पुल का गिरा स्लैब… हादसे में 3 की मौत, 2 लोग घायल

Accident News: Slab of under-construction bridge collapsed... 3 killed, 2 injured in the accident, Odisha, cuttack, bridge under construction, kathajodi river, India News in Hindi, Latest India News Updates, Odisha, cuttack, bridge under construction, kathajodi river- #Odisha, #bridge, #construction, #LatestNews, #news, #cuttack, #kathajodi, #river

Odisha News: ओडिशा के कटक जिले में शनिवार 3 मई को काठजोड़ी नदी पर एक पुल के निर्माण कार्य के दौरान कंक्रीट का स्लैब गिर जाने से एक इंजीनियर और दो मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी।  Accident News: 

Read Also: Uttarakhand News: सूखे चीड़ की छाल से बेहतरीन कलाकृतियां बना रहे हैं बचपन कलाकार जीवन जोशी

पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका यहां एससीबी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। कटक के डीसीपी खिलारी ऋषिकेश ध्यानदेव ने बताया कि स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने श्रमिकों को बचाया। उन्होंने बताया कि बड़े कंक्रीट स्लैब को उठाते समय क्रेन में खराबी आ गई थी, जिससे यह मजदूरों और अभियंता पर गिर गई। डीसीपी ने बताया कि इस दुर्घटना के वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन को घायलों से मिलने का निर्देश दिया है। माझी ने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Read Also: Uttarakhand News: बद्रीनाथ के खुले कपाट, मंदिर को फूलों से सजाया गया

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए मुफ्त इलाज भी घोषणा की है और जांच के आदेश दिए हैं। विपक्ष के नेता और विपक्षी बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भी इन मौतों पर शोक व्यक्त किया है और घायल श्रमिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस बीच, कटक के महापौर और बीजद नेता सुभाष सिंह ने एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में घायल श्रमिकों से मुलाकात की और आरोप लगाया कि सरकार की घोर लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *