Odisha News: ओडिशा के भुवनेश्वर में 34 साल का शख्स ठगी और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। उस पर बिना तलाक दिए पांच महिलाओं से शादी करने और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उनसे लाखों रुपये ठगने का आरोप है। ये जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। भुवनेश्वर-कटक के पुलिस कमिश्नर संजीव पांडा ने बताया कि दो महिलाओं से शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने एक महिला अधिकारी की मदद से जाल बिछाया। जब सामल उनसे मिलने आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।शिकायत करने वाली दोनों महिलाओं से सामल ने शादी की थी।पुलिस ने आरोपित के पास से एक कार, एक मोटरसाइकिल, दो लाख 10 हजार रुपये नकद, एक पिस्तौल, गोलियां और दो मैरिज कॉन्ट्रैक्ट सर्टिफिकेट बरामद किए हैं..Odisha News
Read also- सावधान : साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत फॉलो करे ये स्टेप्स, मिल सकता है आपका पूरा पैसा
संजीव पांडा ने बताया कि सामल ने माना कि उसने पांच महिलाओं से शादी की थी। उसकी पांच पत्नियों में दो ओडिशा की और एक-एक कोलकाता और दिल्ली की हैं.पुलिस को फिलहाल पांचवीं महिला के बारे में जानकारी नहीं है.संजीव पांडा ने बताया कि सामल के तीन बैंक खातों से किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी गई है.Odisha News
Read also- Today Weather Forecast: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में जमकर होगी बारिश,IMD ने दी चेतावनी
भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा ने कि सत्यजीत सामल नाम के एक फ्रॉड को अरेस्ट किया था और इस व्यक्ति का हमको पता लगा था कि फ्रॉड है। ये मैट्रिमोनियल साइट पर जाकर महिलाओं के साथ संपर्क बनाता है, खासकर जो तलाकशुदा महिलाएं हैं उनके साथ संपर्क बनाता है। उनके साथ बातचीत बढ़ाता है, उनको शादी करने का प्रस्ताव करता है। उनको भरोसा देता है कि वो उनके साथ रहेगा और जिंदगी भर उनके साथ रहेगा।
उन्होंने कहा ने कहा कि कुछ महिलाओं को विश्वास दिलाने के लिए उसने कुछ महिलाओं के साथ मैरिज कॉन्ट्रैक्ट भी किया है। आगे की जांच करने की लिए हमारी टीम प्रयास कर रही है। हम उसके सभी वाहनों का पता लगाने और उन्हें जब्त करने में सफल रहे हैं और अधिक जानकारी के लिए हमने बैंकों को चिट्ठी लिखी है।