लोक सभा सचिवालय अपने अधिकारियों,कर्मचारियों के लिए चिंतन शिविर का करेगा आयोजन

(प्रदीप कुमार)- लोक सभा सचिवालय अपने अधिकारियों,कर्मचारियों के लिए चिंतन शिविर का  आयोजन करेगा। लोक सभा अध्यक्ष,  ओम बिरला के निर्देश पर लोक सभा सचिवालय अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए चिंतन शिविरों की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है। पहले दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन 24 और 25 अप्रैल 2023 को संसद परिसर में किया जाएगा, जिसमें सचिवालय की विभिन्न सेवाओं के 250 अधिकारी शामिल होंगे। लोक सभा के महासचिव, उत्पल कुमार सिंह 24 जुलाई, 2023 को पहले चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगे।
चिंतन शिविर के उद्देश्य इस प्रकार हैं:
 रचनात्मक और नई सोच को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न पदों पर कार्यरत पदाधिकारियों के बीच की दूरियों को कम करना और बंधुत्व / सौहार्द को   बढ़ावा देना;
प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग करना;
लीक से हटकर समाधान सोचना;
शासन में अधिक पारदर्शिता और निष्पक्षता लाना;
लोक सभा सचिवालय की सेवाओं को ऊर्जावान और पेशेवर बनाना;
 सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना और एक –दूसरे से सीखना;
 ज्ञान का उन्नयन करना और नेतृत्व के गुण विकसित करना;

Read also –सूडान में भारत का मिशन कावेरी शुरु ,भारतीयों को निकाला जा रहा

सार्थक और उद्देश्यपूर्ण चर्चा और विचार-विमर्श को सुविधाजनक बनाने के लिए चिंतन शिविर एक अनूठी और अग्रणी पहल है। इस शिविर का उद्देश्य प्रशासनिक मुद्दों पर गहन चिंतन करने के साथ ही लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों की ऊर्जा को नया आयाम देना और लोगों की आकांक्षाओं से जुड़े रहना है। चिंतन शिविर में, अधिकारी विचार-विमर्श और चर्चा के बाद विभिन्न विषयों को इंगित करेंगे, ताकि लोक सभा सचिवालय के विजन और मिशन को साकार करने के लिए अभिनव और रचनात्मक तरीके सुझाए जा सकें। इस विचार-विमर्श के आधार पर सचिवालय के लिए भावी कार्यनीति और कार्यान्वयन योजना तैयार की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *