नई दिल्ली: देश में ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसारने लगा है, देश में अब मामलों की संख्या बढ़कर कुल 415 हो गई है, महाराष्ट्र 108 संक्रमितों के साथ 1 स्थान पर है, वहीं 2 स्थान पर दिल्ली है, जहां कुल 79 मरीज हैं, गुजरात में 43, तेलंगाना-38, केरल-37, तमिलनाडु-34 कर्नाटक-31 राजस्थान- 22, ओडिशा-4, हरियाणा- 4, प. बंगाल-3, जम्मी-कश्मीर-3, उत्तर प्रदेश-2, चंडीगढ़-1, लद्दाख-1, उत्तराखंड में भी 1मामला सामने आया है ।
READ ALSO शीतलहर से राहत लेकिन वायु प्रदूषण का स्तर अभी भी खराब
महाराष्ट्र 100 ओमिक्रॉन मरीजों वाला 1 राज्य बना
वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 20 नए मामले मिले हैं, वहीं महाराष्ट्र 100 से ज्यादा ओमिक्रॉन मरीजों वाला देश का 1 राज्य बन गया है, शुक्रवार तक राज्य में कुल 108 ओमिक्रॉन मरीज हो गए, महाराष्ट्र सरकार ने दुबई से मुंबई लौटने वाले लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन करने का आदेश दिया है, इसके अलावा शुक्रवार रात से राज्य में कोरोना की पाबंदियां भी लागू कर दी गई, इसके तहत एक जगह 5 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक रहेगी।
दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट में ऑड- ईवन फार्मूला
दिल्ली सरकार ने सरोजनी नगर मार्केट को 25 से 26 दिसंबर तक ऑड-ईवन फार्मूले पर चलाने का आदेश दिया है, वहीं महाराष्ट्र के अहमदनगर में ‘नो वैक्सीन नो एंट्री’ आदेश जारी किया गया है, इस आदेश के तहत अनवैक्सीनेटेड लोगों को शापिंग मॉल, रेस्टोरेंट, सिनेमा, ऑडिटोरियम, मैरिज हॉल और इवेंट्स में जाने पर रोक लगा दी गई है।
ओमिक्रॉन के कारण क्रिसमस पर फ्लाइट्स कैंसिल
ओमिक्रॉन का कहर यूरोप और अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा है, नए मामलें रोज बढ़ रहे हैं और इसका असर क्रिसमस फेस्टिवल पर भी दिख रहा है, क्रिसमस पर दुनिया भर में फ्लाइट्स संचालित करने के लिए पर्याप्त स्टाफ की कमी पैदा हो गई है, ज्यादातर एयरलाइंस स्टाफ कोरोना संक्रमित है,जिसकी वजह से पर्याप्त कर्मचारियों की कमी है, इसके चलते दुनिया भर में 2000 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल कर दी गई हैं, इनमें अकेले अमेरिका में ही 500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं, इस कारण दूसरे शहरों में रहने वाले लोग फेस्टिवल की छुट्टियों में अपने घर नहीं पहुंच सकेंगे, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार देर रात तक फ्लाइटअवेयर वेबसाइट पर दुनिया भर में 2145 फ्लाइट कैंसिल दिखाई दे रही थीं, अमेरिका की कईं प्रमुख एयरलाइंस गुरुवार को ही बड़े पैमाने पर शुक्रवार को फ्लाइट रद्द रहने की घोषणा कर चुकी थीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
